Advertisement

Updated July 27th, 2019 at 18:44 IST

इस वजह के चलते मोहम्मद शमी को वीजा देने में अमेरिका कर रहा था आनाकानी, BCCI को देना पड़ा दखल

बीसीसीआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जौहरी ने अमेरिकी दूतावास को पत्र लिखा जिसके बाद बंगाल के इस तेज गेंदबाज के वीजा को हरी झंडी मिल गयी।

Reported by: Neeraj Chouhan
Mohammed Shami (File Photo | PTI)
Mohammed Shami (File Photo | PTI) | Image:self
Advertisement

भारत के सीनियर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का अमेरिका का वीजा उनके घरेलू हिंसा के आरोपों वाले मौजूदा पुलिस रिकार्ड के कारण पहले खारिज कर दिया गया था लेकिन बीसीसीआई ने हस्तक्षेप करते हुए इसका निपटारा कराया। 

बीसीसीआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जौहरी ने अमेरिकी दूतावास को पत्र लिखा जिसके बाद बंगाल के इस तेज गेंदबाज के वीजा को हरी झंडी मिल गयी। जौहरी ने इस पत्र में देश के लिये क्रिकेटर के तौर पर शमी की उपलब्धियों के अलावा उनकी पत्नी हसीन जहां से अलग होने को लेकर हुई पूरी पुलिस रिपोर्ट की जानकारी दी। 

यह भी पढ़ें - राहुल बोस को दो केलों पर 400₹ बिल थमाने वाले विवाद में कूदा होटल ताज; दिया ऐसा ऑफर, हो गया मैरियट होटल ट्रोल

पता चला है कि भारतीय खिलाड़ियों को पी1 वर्ग के अंतर्गत वीजा मिला है जो अंतरराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त विदेशी टीम के सदस्यों को दिया जाता है। 

बीसीसीआई के एक सूत्र ने नाम नहीं बताने की शर्त पर पीटीआई को कहा, ‘‘हां, शमी का वीजा आवेदन पहले अमेरिकी दूतावास ने खारिज कर दिया था। पाया गया था कि उनकी पुलिस जांच का रिकार्ड पूर्ण नहीं था। हालांकि इसे बाद में निपटा लिया गया और सारे जरूरी दस्तावेज मुहैया करा दिये गये। ’’ 

यह भी पढ़ें - विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप : धोनी के बिना क्या 7 नंबर की जर्सी इस्तेमाल करेगी टीम इंडिया

उन्होंने बताया, ‘‘शमी का वीजा आवेदन खारिज होने के बाद सीईओ राहुल जौहरी ने तुरंत एक पत्र लिखकर शमी की उपलब्धियों के बारे में बताया जिसमें कई विश्व कप में भागीदारी की भी जानकारी दी गयी। ’’ 

वर्ष 2018 के शुरू में शमी और उनकी पत्नी अलग हो गये थे। उनकी पत्नी ने उन पर घरेलू हिंसा और व्यभिचार के आरोप लगाये और कोलकाता में प्राथमिकी दर्ज की थी। तलाक का मामला अभी अदालत में चल रहा है। 
 

Advertisement

Published July 27th, 2019 at 15:33 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo