Advertisement

Updated December 15th, 2022 at 19:39 IST

Ishan Kishan Hundred: दोहरा शतक जड़कर सनसनी मचाने वाले ईशान किशन ने रणजी ट्रॉफी में भी मचाया गदर, बना दिया एक और सेंचुरी

Ishan Kishan Hundred In Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी के मैच में ईशान ने शानदार शतक जड़कर एक बार फिर बता दिया कि अब वो रुकने वाले नहीं हैं। 

Reported by: Ritesh Kumar
PC: PTI
PC: PTI | Image:self
Advertisement

Ishan Kishan Hundred In Ranji Trophy: बांग्लादेश के खिलाफ हाल ही में हुए वनडे सीरीज में दोहरा शतक जड़कर इतिहास रचने वाले युवा भारतीय बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) अब डोमेस्टिक क्रिकेट में भी तहलका मचा रहे हैं। झारखंड और केरल के बीच चल रहे रणजी ट्रॉफी के मैच में ईशान ने शानदार शतक जड़कर एक बार फिर बता दिया कि अब वो रुकने वाले नहीं हैं। 

बांग्लादेश के खिलाफ सबसे तेज एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय दोहरा शतक जड़ने के एक हफ्ते से भी कम समय में किशन ने 195 गेंद में नौ चौकों की मदद से 132 रन की पारी खेली जिससे झारखंड की टीम चार विकेट पर 114 रन से उबरते हुए 340 रन बनाने में सफल रही।

रणजी ट्रॉफी में भी दिखा ईशान किशन (Ishan Kishan) का जलवा 

रांची में खेले जा रहे इस मैच में केरल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 475 रन बनाए। इसके बाद झारखंड की तरफ से नंबर-6 पर बल्लेबाजी करने उतरे ईशान किशन ने आते ही अपने आक्रामक तेवर दिखाने शुरू कर दिए और 132 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इस दौरान युवा ईशान किशन ने 9 चौके और 8 छक्के जड़े। उनके अलावा अनुभव बल्लेबाज सौरभ तिवारी ने भी 97 रनों की कीमती पारी खेली। हालांकि, झारखंड की टीम केरल के 475 रनों के जवाब में सिर्फ 340 रन ही बना सकी। 

यह भी पढ़ें: IND Vs BAN: सिर्फ 15 रनों की पारी में Umesh Yadav ने ऐसा क्या कर दिया कि चारों तरफ उनकी चर्चा होने लगी?

तीसरे दिन केरल ने दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए एक विकेट के नुकसान पर 60 रन बना लिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने 195 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर ली है। 

बता दें कि ईशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ चट्टोग्राम में खेले गए तीसरे वनडे में दोहरा शतक जड़कर इतिहास रच दिया। बाएं हाथ के ओपनर ने 131 गेंदों पर 210 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें 24 चौके और 10 छक्के शामिल थे। इसके साथ ही उन्होंने क्रिस गेल के वनडे क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया। 

यह भी पढ़ें: Mohammed Siraj से पंगा लेना लिटन दास को पड़ा महंगा, बोल्ड कर सिखाया सबक, Viral हुआ विराट कोहली का रिएक्शन

Advertisement

Published December 15th, 2022 at 19:39 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo