Advertisement

Updated December 15th, 2022 at 18:55 IST

IND vs BAN: सिर्फ 15 रनों की पारी में Umesh Yadav ने ऐसा क्या कर दिया कि चारों तरफ उनकी चर्चा होने लगी?

India vs Bangladesh Test: नंबर-10 पर बल्लेबाजी करने उतरे तेज गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) ने अपनी छोटी सी पारी से सबका दिल जीत लिया।

Reported by: Ritesh Kumar
PC: AP
PC: AP | Image:self
Advertisement

India vs Bangladesh Test: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच चल रहे पहले टेस्ट में भले ही श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने अपनी बैटिंग से सबको प्रभावित किया हो लेकिन तेज गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) ने अपनी छोटी सी पारी से सबका दिल जीत लिया। नंबर-10 पर बल्लेबाजी करने उतरे उमेश ने महज 10 गेंदों पर 15 रनों की पारी खेली जिसमें दो लंबे छक्के शामिल थे। 

पहले दिन अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित करने वाले टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर दूसरे दिन कुछ कमाल नहीं कर सके और 86 के स्कोर पर इबादत हुसैन का शिकार हुए। इसके बाद ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने मोर्चा संभाला और 58 रनों की कीमती पारी खेलकर टीम को 400 रनों के पार पहुंचा दिया। 

उमेश यादव (Umesh Yadav) ने दो छक्के जड़कर मचाया गदर 

लंबे समय बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव ने रविचंद्रन अश्विन का भरपूर साथ दिया और 40 रनों की उपयोगी पारी खेली। इसके बाद बैटिंग के लिए उतरे उमेश यादव ने दो छक्के जड़कर भारतीय फैंस का दिल जीत लिया। अपनी दूसरे ही गेंद पर उन्होंने बांग्लादेश के स्पिनर मेहदी हसन के ओवर में 101 मीटर लंबा सिक्स जड़कर सनसनी मचा दी। वो यहीं नहीं रुके और उसी ओवर में 100 मीटर का एक और छक्का लगाया। उमेश यादव ने आउट होने से पहले 10 गेंदों पर 15 रनों की आक्रामक पारी खेलकर टीम को 400 रनों के पार पहुंचाया। 

यह भी पढ़ें: Mohammed Siraj से पंगा लेना लिटन दास को पड़ा महंगा, बोल्ड कर सिखाया सबक, Viral हुआ विराट कोहली का रिएक्शन

भारत बनाम बांग्लादेश: पहला टेस्ट 

मैच की बात करें तो मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव की शानदार बॉलिंग के दम पर टीम इंडिया ने इस मैच में मजबूत पकड़ बना ली है। दूसरे दिन के स्टंप तक बांग्लादेश ने सिर्फ 133 रनों के स्कोर पर 8 विकेट गंवा दिए हैं। भारत की तरफ से कुलदीप ने 4 और सिराज ने 3 विकेट हासिल किए। वहीं, उमेश यादव के हाथ एक सफलता लगी

Advertisement

Published December 15th, 2022 at 18:55 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

23 घंटे पहलेे
23 घंटे पहलेे
1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo