Advertisement

Updated March 24th, 2023 at 17:45 IST

Asia Cup 2023: भारत-पाकिस्तान के बीच होगी टक्कर, किसका पलड़ा भारी? जानें अबतक के आंकड़े

Asia Cup 2023 IND vs PAK: एशिया कप 2023 को शुरू होने में भले ही अभी कुछ महीने बाकी हैं, लेकिन इस टूर्नामेंट को लेकर शोर पिछले साल से ही गूंज रही है।

Reported by: Ritesh Kumar
PC: ICC/Twitter
PC: ICC/Twitter | Image:self
Advertisement

Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 को शुरू होने में भले ही अभी कुछ महीने बाकी हैं, लेकिन इस टूर्नामेंट को लेकर शोर पिछले साल से ही गूंज रही है। दरअसल, ACC के शेड्यूल के अनुसार इस बार एशिया कप का आयोजन पाकिस्तान में होना है। इसी बात को लेकर भारत और पाकिस्तान में सियासी घमासान मचा हुआ है। इसकी शुरुआत बीसीसीआई के सचिव जय शाह के बयान से हुई थी। उन्होंने कहा था कि अगर एशिया कप का आयोजन पाकिस्तान में होगा तो भारतीय टीम इसमें हिस्सा नहीं लेगी। 

जय शाह के इस बयान के बाद पाकिस्तान की तरफ से लगातार गीदड़भभकी आने लगी कि अगर ऐसा होगा तो उनकी टीम भी वर्ल्ड कप 2023 में भारत नहीं आएगी। अब एशिया कप 2023 को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। मेगा इवेंट पाकिस्तान में ही आयोजित हो सकता है लेकिन टीम इंडिया अपने सभी मुकाबले किसी दूसरे देश में खेलेगी। ESPNcricinfo की रिपोर्ट ने एशिया कप 2023 को लेकर एक रिपोर्ट जारी किया है। रिपोर्ट के अनुसार एशिया कप का आयोजन पाकिस्तान में ही होगा। भारत इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगा बल्कि न्यूट्रल वेन्यू पर सारे मैच खेलेगा। 

Asia Cup में भारत-पाक का रिकॉर्ड 

एशिया कप 2023 को लेकर चल रही हलचल के बीच आइए नजर डालते हैं कि इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान का रिकॉर्ड कैसा रहा है। दोनों देशों के बीच एशिया कप में 15 मैच हुए हैं जिसमें भारत का दबदबा रहा है। टीम इंडिया ने इस दौरान 9 मैच अपने नाम किए हैं और 5 मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है, जबकि एक मैच का नतीजा नहीं निकल सका था। 

यह भी पढ़ें: Asia Cup 2023: पाकिस्तान में ही होगा एशिया कप! न्यूट्रल वेन्यू पर होगी भारत-PAK की भिड़ंत

पिछली बार एशिया कप में क्या हुआ?

एशिया कप 2022 में भारत-पाक के बीच हुए रोमांचक मुकाबले में विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी की लेकिन पाकिस्तान ने ये मैच 5 विकेट से जीत लिया था। इस टूर्नामेंट में दो बार भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना हुआ जिसमें एक जीत भारत को मिली वहीं एक बार बाबर आजम की टीम ने मुकाबला जीता। 

Advertisement

Published March 24th, 2023 at 17:45 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

15 घंटे पहलेे
1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo