Advertisement

Updated October 16th, 2018 at 21:26 IST

2011 विश्व कप के बाद सचिन तेंदुलकर का वो इंटरव्यू, जिसे देख फूट- फूट कर रो पड़े श्रीसंत...

लेकिन इसी बीच शो के कंटेस्टेंट्स और पूर्व क्रिकेटर एस श्रीशांत ने बिग बॉस में 'क्रिकेट का भगवान' कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के बारे में दिलचस्प किस्सा सुनाया

Reported by: Neeraj Chouhan
| Image:self
Advertisement

टीवी जगत के सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो माने जाने वाले 'बिग बॉस' अपने 12वें सीजन के साथ सबके सामने हैं. हर बार की तरह इस बार भी इस शो में भाग लेने वाले कंटेस्टेंट्स और उनसे जु़ड़े विवाद शो की टीआरपी में चांदी लगा रहे हैं. दर्शकों में इस शो को लेकर मिला जुला रिएक्शन है..

लेकिन इसी बीच शो के कंटेस्टेंट्स और पूर्व क्रिकेटर एस श्रीशांत ने बिग बॉस में 'क्रिकेट का भगवान' कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के बारे में दिलचस्प किस्सा सुनाया, जिसे सुनाते हुए वो फूट- फूट कर रोने लगते हैं.

यह भी पढ़ें- IND Vs WI: अगर वेस्डइंडीज के खिलाफ चला विराट का बल्ला, तो तोड़ देंगे सचिन का ये रिकॉर्ड

उन्होंने बताया कि साल 2011 के विश्वकप के बाद यह घटना घटी. दरअसल उस वक्त टीवी पर सचिन का इंटरव्यू चल रहा था और वो 2011 विश्व कप खेलने वाले खिलाड़ियों के बारे में एक- एक करके बात कर रहे थे, लेकिन उन्होंने मेरा जिक्र नहीं किया. लेकिन जब इंटरव्यू खत्म होने वाला था कि तो उन्होंने मेरा जिक्र किया और कहा कि श्रीसंत का विश्व कप में अहम रोल था. बस वो शब्द सुनकर उसी वक्त में रोने लगा.

बता दें, इन दिनों क्रिकेट से दूर चल रहे श्रीसंत कभी भारतीय तेज गेंदबाजी का हिस्सा हुआ करते थे. लेकिन 2013 के आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में नाम आने के बाद उनको क्रिकेट से बैन कर दिया गया.

शो के दौरान श्रीसंत ने यह किस्सा अनूप जलोटा के साथ साझा किया. हालांकि, बाद में केरल हाई कोर्ट श्रीसंत को बड़ी राहत देते हुए उनपर बोर्ड द्वारा लगाया गया प्रतिबंध हटा लिया था, लेकिन बीसीसीआई की याचिका पर इसे फिर से बहाल कर दिया गया था. 

यह भी पढ़ें- ICC Test Rankings: विराट कोहली शीर्ष पर बरकरार, पृथ्वी शॉ और ऋषभ पंत की लंबी छलांग....

गौरतलब है कि श्रीसंत उस टीम का हिस्सा जिसने महेंद्र सिंह धोनी के नेतत्व में 2007 का पहला T- 20 विश्व कप जीता था. 

 

 

 

 

 

Advertisement

Published October 16th, 2018 at 21:18 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo