Updated May 18th, 2021 at 15:21 IST

PM मोदी ने 46 जिलाधिकारियों संग किया संवाद, बोले- जिला जीतेगा तो देश जीतेगा

कोरोना की दूसरी लहर के बीच PM मोदी ने आज देश के 46 जिलाधिकारियों के साथ मीटिंग की।

Reported by: Gaurav Kumar
| Image:self
Advertisement

कोरोना की दूसरी लहर के बीच PM मोदी ने आज देश के 46 जिलाधिकारियों के साथ मीटिंग की। PM मोदी ने कोरोना महामारी और देश में चल रहे वेक्सीनेशन प्रकिया पर चर्चा की। उन्होंने सभी अधिकारियों को अपने-अपने जिले के लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए भी कहा। 

PM मोदी  ने कहा कि, 'इस समय, कई राज्यों में कोरोना संक्रमण के आंकड़े कम हो रहे हैं, कई राज्यों में बढ़ रहे हैं। कम होते आंकड़ों के बीच हमें ज्यादा सतर्क रहने की ज़रूरत है। बीते एक साल में करीब-करीब हर मीटिंग में मेरा यही आग्रह रहा है कि हमारी लड़ाई एक एक जीवन बचाने की है।'

साथ ही उन्होंने अधिकारियों को टेस्टिंग पर जोर देने की बात कही। उन्होंने कहा कि, 'कोरोना के अलावा आपको अपने जिले के हर एक नागरिक की ‘ईज ऑफ लिविंग’ का भी ध्यान रखना है।'

PM मोदी ने देश में ऑक्सीजन संकट को लेकर कहा कहा कि, 'PM केयर्स के माध्यम से देश के हर जिले के अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट्स लगाने पर तेज़ी से काम किया जा रहा है। कई अस्पतालों में ये प्लांट काम करना शुरु भी कर चुके हैं।' गौरतलब है कि, PM के साथ इस बैठक में राज्यों के सीएम भी मौजूद थे। प्रधानमंत्री ने कहा कहा कि 'जब जिला कोरोना को हराएगा तभी देश कोरोना से जंग जीतेगा।' 

आपको बता दें, देश में बीते कुछ दिनों से कोरोना के मामलों में कमी दर्ज की गई है लेकिन मौतों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के ढाई लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं। वहीं एक दिन में सबसे ज्यादा 4,329 लोगों की मौत हुई है। 

इसे भी पढ़ें: चक्रवात तौकते: कंगना रनौत ने बताया पेड़ों के नुकसान की भरपाई का तरीका, BMC से की ये खास अपील

इसे भी पढ़ें: तौकते चक्रवात: फातिमा सना शेख के घर में घुसा पानी, तस्वीरें शेयर कर लोगों से की सुरक्षित रहने की अपील

Advertisement

Published May 18th, 2021 at 15:21 IST

Whatsapp logo