Updated August 5th, 2021 at 10:14 IST

राम मंदिर भूमि पूजन की पहली सालगिरह: CM योगी बोले- सबको मिलें ‘भगवान श्री राम का आशीर्वाद’

मुख्यमंत्री योगी ने राम मंदिर निर्माण के लिए 'भूमि-पूजन' की पहली वर्षगांठ पर देश को बधाई दी। आदित्यनाथ ने अयोध्या को 'भारत की संपूर्ण आस्था के केंद्र बिंदु' बताया।

Reported by: Manish Bharti
फोटोम साभार - PTI | Image:self
Advertisement

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या को 'भारत की संपूर्ण आस्था के केंद्र बिंदु' बताते हुए गुरुवार सुबह राम मंदिर निर्माण के लिए 'भूमि-पूजन' की पहली वर्षगांठ पर देश को बधाई दी। अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य जोरों पर चल रहा है। पिछले साल आज के ही दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर का भूमि पूजन किया था। इसलिए फैसले की एक साल की सालगिरह मनाने के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं।

मुख्यमंत्री ने बधाई देते हुए सभी से 'भगवान श्री राम का आशीर्वाद' प्राप्त करने की प्रार्थना भी की। एक अन्य ट्वीट में मुख्यमंत्री ने 'प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना' के बारे में भी लिखा, जिसके तहत 80 लाख से 01 करोड़ लोग मुफ्त राशन से लाभान्वित होंगे।

अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण

सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ ने 9 नवंबर, 2019 को अपने फैसले में, 40 दिनों की मैराथन सुनवाई के बाद, अयोध्या में पूरे विवादित क्षेत्र को हिंदू पक्षों को सौंप दिया था। इसने केंद्र को तीन महीने के भीतर एक योजना तैयार करने का निर्देश दिया, जो मंदिर निर्माण के लिए जिम्मेदार होगी। दूसरी ओर, SC ने आदेश दिया कि अयोध्या में 5 एकड़ की वैकल्पिक भूमि सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड को मस्जिद निर्माण के लिए दी जाएगी।

इसे भी पढ़ें - रामलला के दर पर जाएंगे सीएम योगी, इस ऐतिहासिक दिन होगा दौरा

जमीन पर सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद 5 अगस्त 2020 को अयोध्या में राम मंदिर की नींव रखी गई थी। 12 अगस्त को श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने बताया था कि अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण से संबंधित सभी कार्य शुरू हो गए थे। इसने यह भी बताया कि मंदिर का निर्माण आईआईटी मद्रास, सीबीआरआई रुड़की के इंजीनियरों के साथ-साथ एलएंडटी के साथ चल रहा था, जो साइट पर मिट्टी परीक्षण का काम कर रहे हैं।  

इसे भी पढ़ें - बोम्मई सरकार जनता के लिए नहीं पार्टी हित में कर रही काम, जल्द हो सकते हैं मध्यावधि चुनाव: सिद्धारमैया

Advertisement

Published August 5th, 2021 at 10:14 IST

Whatsapp logo