Updated October 31st, 2018 at 20:08 IST

वाराणसी के जेएचवी मॉल में डिस्काउंट को लेकर ताबड़तोड़ फायरिंग, 2 की मौत ; 2 घायल

चश्मदीदों के अनुसार वहां कुछ लड़के ब्रान्डेड कपड़े के शो रूम में शॉपिंग करने आए थे. सामान की बिलिंग के दौरान वे डिस्काउंट को अड़ गए थे.

Reported by: Amit Bajpayee
PC- ANI | Image:self
Advertisement

उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित जेएचवी मॉल में बुधवार शाम ग्राउंड फ्लोर पर अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की. जानकारी के अनुसार कपड़े के शो रूम में डिस्काउंट को लेकर विवाद के बाद गोलियां चली थीं. जिसमें दो लोगों की जान चली गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से जख़्मी हुए. उनका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है. 

घटना स्थल पर मौजूद चश्मदीद के अनुसार अचानक गोली चलने से मॉल में अफरा तफरी माहौल बन गया. वहीं वारदात के बाद आरोपी वहां से भाग निकले. मॉल प्रबंधन ने फौरन पुलिस को इसकी सुचना दी, जिसके बाद पुलिस अधिकारी ने जांच पड़ताल शुरू की .

जानकारी के अनुसार दोनों मृतक शो रूम के कर्मचारी है. उनकी शिनाख़्त सुनिल और गोपी के रूप में हुई है जबकि गोलू और विशाल गंभीर रुप से घायल हो हए. जांच में जुटी पुलिस ने मॉल के भीतर सीसीटीवी फुटेड निकलवा ने के आदेश दी. मॉल खाली कराने के साथ वहां पर डॉग स्कवॉड भी लगाया गया. 


चश्मदीदों के अनुसार वहां कुछ लड़के ब्रान्डेड कपड़े के शो रूम में शॉपिंग करने आए थे. सामान की बिलिंग के दौरान वे डिस्काउंट को अड़ गए थे. इसी बात पर उनके और शो रूम के स्टाफ के बीच विवाद हो गया. बातचीत अचानक से बहस में तबदील हो गई. जिसके बाद गोलियां चल गई थीं. 

बता दें जिस इलाके में यह घटना घटी वह पॉश इलाका है. यह वाराणसी कैंट इलाके में पड़ता है. रिपोर्टस के अनुसार हमलावरों को काशी विद्यापीठ के विद्यार्थी बताए जा रहे है. हालांकि , इसकी अभी तक पुष्टी नहीं हो सकी है. वहीं मॉल में मेटल डिटेक्टर और अन्य सुरक्षा व्यवस्था होने के बावजूद पिस्तौल कहा से आई ? पुलिस इस पर बिंदु पर भी जांच कर रही है.

यह भी पढ़े- धर्मांतरण का आरोप लगाकर वाराणसी में चर्च पर हमला, बिशप ने कार्रवाई के लिए मोदी को पत्र लिखा

Advertisement

Published October 31st, 2018 at 20:08 IST

Whatsapp logo