Updated April 11th, 2021 at 22:23 IST

टीका उत्सव: दिल्ली को मिली बड़ी कामयाबी, पहली बार एक दिन में एक लाख लोगों को लगाया गया टीका

राष्ट्रव्यापी 'टीका उत्सव' के पहले दिन दिल्ली में पहली बार  कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद एक दिन में एक लाख से अधिक लोगों का टीकाकरण हुआ है।

Reported by: Ritesh Mishra
| Image:self
Advertisement

देश में आज (11 अप्रैल) से 14 अप्रैल के बीच ‘टीका उत्सव’ मनाया जा रहा है। इस उत्सव के दौरान ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोरोना टीका लगाना है। राष्ट्रव्यापी 'टीका उत्सव' के पहले दिन रविवार को दिल्ली में पहली बार  कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद एक दिन में एक लाख से अधिक लोगों का टीकाकरण हुआ है। उपराज्यपाल अनिल बैजल के कार्यालय के अनुसार, दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने टीका उत्सव की शुरुआत को चिह्नित करने के लिए शहर भर में कई अस्थायी टीका शिविर लगाए।

यह पहली बार हुआ है जब दिल्ली में एक दिन एक लाख से अधिक लोगों को कोरोना टीका लगाया गया है।  

उपराज्यपाल के कार्यालय के अनुसार, दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अंतर्गत सभी आवश्यक विनियमों, प्रासंगिक अनुपालन उपायों और सहायक चिकित्सा इन्फ्रास्ट्रक्चर के रैंपिंग को मुख्यमंत्री के परामर्श से रखा गया था। शहर के अन्य स्थानों के अलावा NCERT कैंपस, होटल ली मेरिडियन, हरि नगर बस डिपो और IGN में भी कार्यस्थल पर टीकाकरण किया गया है।

आधिकारिक बयान में लिखा गया है, 'दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल राजधानी में 11-14 अप्रैल से 'टीका उत्सव' के पालन और कार्यान्वयन की उत्सुकता से देख रहे हैं। तदनुसार, अधिकारियों द्वारा विशेष रूप से ध्यान केंद्रित करने का प्रयास किया गया है, जिसके परिणामस्वरूप दिल्ली पहली बार एक लाख टीकाकरण का आंकड़ा पार कर पाई है।'

इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में 'टीका उत्सव' के पहले दिन वैक्सीन की 27 लाख से अधिक डोज़ दी गई। यानी की 27 लाख लोगों को टीका लगाया गया है। 

देश में आज से 'टीका उत्सव' से शुरू हुआ है।  टीका उत्सव कोरोना वायरस के खिलाफ अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण करना है। यह 11 अप्रैल से, ज्योतिबा फुले की जयंती से 14 अप्रैल, डॉक्टर भीम राव अंबेडकर की जयंती तक चलेगा। 

इसे भी पढ़ें: कोरोना के बढ़ते मामलों पर बोले CM केजरीवाल- 'हम लॉकडाउन नहीं लगाना चाहते, लेकिन..'

रविवार, 11 अप्रैल को, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'टीका उत्सव', या कोरोना सामूहिक टीकाकरण उत्सव की घोषणा की। इसे कोरोना वायरस के खिलाफ दूसरी जंग बताया है। उन्होंने इस दौरानसामाजिक और व्यक्तिगत स्वच्छता पर जोर दिया। पीएम मोदी ने इस अवसर पर इन चार बातों पर जोर दिया।  ‘ईच वन-वैक्सीनेट वन’’, ‘‘ईच वन-ट्रीट वन’’, ‘‘ईच वन-सेव वन’’ और ‘‘माइक्रो कन्टेनमेंट जोन’।
 

Advertisement

Published April 11th, 2021 at 22:23 IST

Whatsapp logo