Advertisement

Updated April 11th, 2021 at 15:39 IST

कोरोना के बढ़ते मामलों पर बोले CM केजरीवाल- 'हम लॉकडाउन नहीं लगाना चाहते, लेकिन..'

दिल्ली समेत पूरे देश में कोरोना के मामलों में तेजी देखी जा रही है। देश में अब डेढ़ लाख से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं मौतों की संख्या भी बढ़ रही है।

Reported by: Gaurav Kumar
| Image:self
Advertisement

दिल्ली समेत पूरे देश में कोरोना के मामलों में तेजी देखी जा रही है। देश में अब डेढ़ लाख से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं मौतों की संख्या भी बढ़ रही है। वहीं दिल्ली में भी कोरोना से बचाव के लिए नाइट कपर्यू लगाया गया है। वहीं क्या दिल्ली में एक बार फिर से लॉकडाउन लगेगा? वाले सवाल पर सीएम केजरीवाल ने कहा है कि, 'हम लॉकडाउन नहीं लगाना चाहते हैं लेकिन कल सरकार ने मजबूरी में कुछ पाबंदियों के आदेश दिए हैं। इस वक़्त का पीक नवंबर से भी खतरनाक है।'

इसके साथ ही केजरीवाल ने केंद्र सरकार से अपील करते हुए कहा है कि, '45 साल से कम उम्र के लोगों के लिए भी वैक्सीन उपलब्ध कराई जाए।' इससे पहले केजरीवाल ने कहा था, वो पूरी दिल्ली को 2-3 महीने में वेक्सीनेट कर देंगे। लेकिन इसके लिए उन्हें केंद्र सरकार को उन्हें वैक्सीन उपलब्ध करानी होगी।

वहीं रविवार को केजरीवाल ने कहा, 'दिल्ली में कोरोना के 65% मरीज़ 35 साल से कम उम्र के हैं, फिर कोरोना रूकेगा कैसे? कोरोना का चक्र तब ही टूटेगा जब वैक्सीनेशन होगा। केंद्र सरकार ने बहुत पाबंदियां लगा रखी हैं मेरा केंद्र से निवेदन है कि वो पाबंदियां हटा दें।'

बता दें, दिल्ली में पिछले 10-15 दिन में कोरोना बहुत तेज़ी से बढ़ा है, दिल्ली में कोविड-19 की ये चौथी वेव है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 10,700 से ज्यादा मामले सामने आए हैं। सीएम केजरीवाल ने कहा है कि, 'स्थिति बहुत चिंताजनक है। ​हम स्थिति पर नजर रखे हुए हैं और जो करने की जरूरत है हम वो सब कर रहे हैं।'

वहीं पूरे देश के साथ दिल्ली में भी 'टीका उत्सव' मनाया जा रहा है। इस दौरान कई लोग कोरोना वैक्सीन लगवा रहे हैं। वहीं पीएम मोदी ने इस उत्सव का ऐलान करते हुए लोगों से कोरोना वैक्सीन लगवाने और बुजुर्गों की मदद करने की अपील की है। वहीं ये 'टीका उत्सव' 14 अप्रैल तक चलेगा। 

इसे भी पढ़ें: सुरेश रैना की आईपीएल में वापसी, वीरेंद्र सहवाग ने 'बालकनी' को लेकर किया मजाक

इसे भी पढ़ें: ममता ने कूचबिहार फायरिंग को बताया 'नरसंहार', कहा- पीड़ित परिजनों से मिलने से मुझे कोई नहीं रोक सकता
 

Advertisement

Published April 11th, 2021 at 15:39 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo