Advertisement

Updated April 11th, 2021 at 14:17 IST

ममता ने कूचबिहार फायरिंग को बताया 'नरसंहार', कहा- पीड़ित परिजनों से मिलने से मुझे कोई नहीं रोक सकता

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को एक बार फिर से चुनाव आयोग (EC) पर निशाना साधा।

Reported by: Gaurav Kumar
| Image:self
Advertisement

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को एक बार फिर से चुनाव आयोग (EC) पर निशाना साधा। आपको बता दें, कूचबिहार जिले में हुई हिंसा के बाद चुनाव आयोग ने जिले में राजनेताओं की एंट्री पर प्रतिबंध लगा दिया है। ये प्रतिबंध शनिवार को एक मतदान केंद्र पर केंद्रीय बलों द्वारा की गई गोलीबारी में चार लोगों के मारे जाने और सात लोगों के घायल होने के बाद लगाया गया है।

चुनाव आयोग पर निशाना साधते हुए, TMC सुप्रीमो ने घोषणा की है कि उन्हें कूचबिहार में जाने से कोई नहीं रोक सकता है। बनर्जी ने ट्वीट किया, "वे मुझे तीन दिनों के लिए अपने भाइयों और बहनों के पास जाने से रोक सकते हैं लेकिन में चौथे दिन वहां पर जाऊंगी। चुनाव आयोग पर भाजपा के साथ मिलीभगत का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा, 'चुनाव आयोग का नाम MCC कर देना चाहिए। 'मोदी कोड ऑफ कंडक्ट'।

ममता ने आगे अपने ट्वीट में लिखा, 'बीजेपी अपनी ताकत का इस्तेमाल कर सकती है, लेकिन इस दुनिया में कोई भी मुझे अपने लोगों से मिलकर उनके दर्द को साझा करने से नहीं रोक सकता।'

वहीं वीडियो कॉल के जरिए सीतलकुची में एक पीड़ित के परिवार के सदस्य से बात करते हुए ममता बनर्जी ने इस घटना को नरसंहार बताया और इसे प्रतिद्वंद्वी भाजपा की साजिश करार दिया। क्षेत्र में राजनेताओं के प्रतिबंध पर का विरोध करते हुए, सीएम ने कहा- 'मैं चुनाव आयोग का सम्मान करती हूं लेकिन, वे जो कर रहे हैं वो बिल्कुल अलोकतांत्रिक है। मैं घटना के बाद कल रात सो नहीं सकी।'

बनर्जी ने प्रतिबंध हटाने के बाद 14 अप्रैल को पीड़ित परिवारों से मिलने का वादा करते हुए कहा, 'SP अपना भाषण दे रहे हैं क्योंकि वो भाजपा द्वारा नियुक्त किए गए हैं। मैं पहले दिन से कह रही हूं कि भाजपा साजिश करने की योजना बना रही है।' चुनाव आयोग ने शनिवार को मतदान केंद्र पर गोलीबारी की घटना के बाद पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले में सभी दलों के नेता के प्रवेश पर 72 घंटे का प्रतिबंध लगा दिया है। वहीं शनिवार को चार लोगों की मौत हो गई थी। वहीं पांचवें चरण का मतदान 17 अप्रैल को होने वाले हैं। 

Advertisement

Published April 11th, 2021 at 14:17 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

4 घंटे पहलेे
1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo