Updated March 20th, 2019 at 10:47 IST

PM मोदी की 'चौकीदार' संग होली! 25 लाख चौकीदारों से करेंगे संवाद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम साढ़े चार बजे देश भर के लगभग 25 लाख चौकीदारों को संबोधित करेंगे और उनकी समस्‍याओं से रूबरू होंगे।

Reported by: Ayush Sinha
| Image:self
Advertisement

देश में लोकसभा चुनाव नजदीक है, ऐसे में सभी राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी कमर कस ली है। इस सत्ता के महामुकाबले के लिए बीजेपी भी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। बशर्ते वो एक के बाद एक नए दांव खेलती दिखाई दे रही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम साढ़े चार बजे देश भर के लगभग 25 लाख चौकीदारों को संबोधित करेंगे और उनकी समस्‍याओं से रूबरू होंगे। ये पहल मैं भी चौकीदार मुहिम का एक हिस्सा है। चौकीदारों से साथ होली मोदी के मास्टर स्ट्रोक के रुप में देखी जा रही है। 

शनिवार को मोदी ने मैं भी चौकीदार अभियान का आगाज किया था। इस अभियान पर एक गाना भी रिलीज किया गया है। ऐसे में इस बार चौकीदार पर रस्साकशी जारी है, मैं भी चौकीदार अभियान जोर पकड़ता जा रहा है। 

कांग्रेस घबरा गई है, विपक्ष को समझ में नहीं आ रहा है कि वो इसका जवाब कैसे दें। 

यहां पढ़ें... क्या है इस मुहिम का खाका...

'मैं भी चौकीदार' मुहिम

  • 16 मार्च को कैंपेन की शुरूआत
  • पीएम ने ट्वीट कर वीडियो शेयर किया
  • बीजेपी नेताओं ने ट्वीटर पर नाम बदले
  • नाम के आगे चौकीदार शब्द लिखा
  • 19 मार्च की सुबह तक 2 मिलियन ट्वीट 
  • दुनियाभर में एक दिन टॉप ट्रेंड पर रहा
  • भारत में दो दिनों तक टॉप ट्रेंड कर रहा था
  • लोगों में प्रोफाइल बदलने की होड़
  • फेसबुक, ट्विटर और वट्सऐप पर होड़
  • 20  लाख लोगों ने मुहिम को ट्वीट किया है
  • 1680 करोड़ इम्प्रेशन आए हैं
  • एक करोड़ लोगों ने संकल्प लिया है
  • डॉक्टर, इंजीनियर से किसान तक जुड़ रहे हैं
  • 'मैं भी चौकीदार' कॉलरट्यून की भी डिमांड


मोदी की 'चौकीदार' संग होली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होली की पूर्व संध्या पर 25 लाख चौकीदारों से संवाद करेंगे। शाम साढ़े चार बजे मोदी का कार्यक्रम आयोजित हुआ है। वो ऑडियो तकनीक की माध्यम से संवाद करेंगे। जानकारी के मुताबिक 500 अलग-अलग स्थानों से लोग जुड़ेंगे जो पेशेवर तौर से चौकीदार हैं।

इसे भी पढ़ें - बीजेपी के 'मैं भी चौकीदार' मुहिम से, कुछ यूं... बौखलाया विपक्ष

पीएम मोदी ऐसे नेता रहे हैं...जिन पर विपक्ष ने चौतरफे हमले किए हैं, बतौर सीएम भी उन पर विपक्ष हमलावर रहा है....लेकिन मोदी ने विरोधियों के हमले को अपना हथियार बनाने का हुनर सीखा...आज विपक्ष मोदी के इस हुनर से घबराया हुआ है, कभी चायवाला बोला गया तो पीएम मोदी ने चाय पर चर्चा शुरु कर दांव पलट दिया...लेकिन अब बारी चौकीदार की है...  

Advertisement

Published March 20th, 2019 at 10:42 IST

Whatsapp logo