Advertisement

Updated March 20th, 2019 at 10:31 IST

बीजेपी के 'मैं भी चौकीदार' मुहिम से, कुछ यूं... बौखलाया विपक्ष

देश फिर से अगले पांच साल के लिए पीएम चुनने को बेताब है। बेताब तो विपक्ष भी है, जो किसी भी हाल में सत्ता तक पहुंचना चाहता है।

Reported by: Ayush Sinha
| Image:self
Advertisement

देश की बागडोर 5 सालों के लिए किसके हाथ में जाने वाली है इसके लिए होने वाला चुनाव सिर पर आ गया है। देश फिर से अगले पांच साल के लिए पीएम चुनने को बेताब है। बेताब तो विपक्ष भी है, जो किसी भी हाल में सत्ता तक पहुंचना चाहता है।

मोदी विरोधियों के लिए ये चुनाव जीने-मरने का है, कहने का मतलब ये है कि 2019 का चुनाव मोदी के विरोध में खड़ी कांग्रेस से बीएसपी तक और टीएमसी से लेकर एसपी सबके लिए अस्तित्व बचाने का है।

ऐसे में इस बार चौकीदार पर रस्साकशी जारी है, मैं भी चौकीदार अभियान जोर पकड़ता जा रहा है। कांग्रेस घबरा गई है, विपक्ष को समझ में नहीं आ रहा है कि वो इसका जवाब कैसे दें।

इस बार का चुनाव महामिलावटी महागठबंधन और चौकीदार के बीच हो रहा है। एक तरफ नरेंद्र मोदी हैं, जो विरोधियों के हर हमले को अपना हथियार बना लेते हैं। वहीं दूसरी तरफ विपक्ष है, जिसके पास ना तो कोई नेता है, ना कोई नीति है और ना कोई नीयत है।

राहुल गांधी ने बड़े जोर-शोर से चौकीदार चोर है का नारा दिया था। अब जब मोदी मैं भी चौकीदार हूं अभियान का आगाज कर चुके हैं, कांग्रेस खामोश हैं और राहुल गांधी भी मौन हैं। कांग्रेस को पता चल चुका है कि उनका ये नारा उन पर ही भारी पड़ रहा है।

देश के करोड़ों लोग मोदी के साथ चौकीदार विशेषण को अपने नाम के साथ जोड़ रहे हैं, ऐसे में देश की भावना साफ है। अब कांग्रेस कैसे चौकीदार को चोर कह सकती है, वैसे भी कांग्रेस अनुभवी है, मणिशंकर अय्यर चायवाला कहकर कांग्रेस का मुंह जला चुके हैं और अब विरोधियों को भी समझ में आ रहा है कि चौकीदार अभियान उनके गले की फांस बन सकता है।

जिग्नेश मेवाणी ने ट्वीट कर इस बात को पुख्ता भी किया है कि विपक्ष मोदी के चौकीदार अभियान से घबरा रहे हैं, जिग्नेश ट्वीट किया है कि हमारे बारे में नरेंद्र मोदी के आधार पर राय न बनाए, चायवाला और चौकीदार जैसा दर्शन मोदी का है।

अपने ट्वीट में जिग्नेश मेवाणी ने कहा कि हमारे बारे में नरेंद्र मोदी के आधार पर राय न बनाए, चायवाला और चौकीदार जैसा दर्शन मोदी का है।

वहीं बसपा प्रमुख मायावती ने ट्वीट किया है कि पिछले चुनाव में मोदी चायवाले थे, इस चौकीदार है, जो बदलाव आया है, उसका गवाह देश है। इसके साथ ही उन्होने ये भी लिखा कि पिछले चुनाव में मोदी चायवाले थे, इस चौकीदार है, जो बदलाव आया है, उसका गवाह देश है।

यानि कांग्रेस से लेकर बीएसपी तक पीएम मोदी के चौकीदार अभियान से घबरा रही हैं, और उधर मोदी है कि मैं भी चौकीदार का नारा बुलंद किए हुआ हैं, देखना होगा कि देश इस बार किसे चुनता है

Advertisement

Published March 20th, 2019 at 10:26 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo