Advertisement

Updated July 23rd, 2021 at 19:58 IST

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी TMC संसदीय समिति की अध्यक्ष बनीं

शुक्रवार को दिल्ली में हुई संसदीय पार्टी की बैठक में ममता बनर्जी को संसदीय पार्टी का चेयरपर्सन बनाने का निर्णय किया गया है।

Reported by: Chandani sahu
PTI/ANI
PTI/ANI | Image:self
Advertisement

शुक्रवार को दिल्ली में हुई संसदीय पार्टी की बैठक में ममता बनर्जी को संसदीय पार्टी का चेयरपर्सन बनाने का निर्णय किया गया है। तृणमूल के राज्यसभा नेता डेरेक ओ ब्रायन ने घोषणा की कि संसदीय समिति की टीएमसी अध्यक्ष की भूमिका ममता बनर्जी को नामित की जाएगी। पश्चिम बंगाल से तृणमूल के राज्यसभा नेता ने शुक्रवार को दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा की। ममता बनर्जी के कार्यकाल का मतलब था कि पार्टी के लोकसभा और राज्यसभा सांसद अब से रणनीति तय करेंगे। 

डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस संसदीय दल ने सर्वसम्मति से तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी को तृणमूल कांग्रेस संसदीय दल का अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव पारित किया है। बता दें कि ममता बनर्जी सात बार सांसद रह चुकी हैं और लगातार तीन बार से बंगाल की सीएम हैं। 

इसे भी पढ़ें: ममता बनर्जी पर भड़कीं स्मृति ईरानी, कहा- 'चुनाव के बाद की हिंसा पर कलकत्ता हाईकोर्ट की टिप्पणियां चिंताजनक'

डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि पार्टी सुप्रीमो के अनुभव को देखते हुए पार्टी ने रणनीतिक रूप से और उनके अनुभव को इस्तेमाल करने के लिए उन्हें संसदीय पार्टी का नेता बनाने का निर्णय किया है।  इसके साथ ही डेरेक ने आज राज्यसभा से पार्टी के सांसद डॉ शांतनु सेन को निलंबित किए जाने को लेकर केंद्र सरकार और बीजेपी पर हमला बोला।  शांतनु सेन ने कहा कि इसके पहले भी किसानों के आंदोलन के मुद्दे पर टीएमसी के दो सांसदों, कांग्रेस के तीन सांसदों और वामपंथी पार्टियों के दो सांसदों को सदन से निलंबित किया जा चुका है, लेकिन इस तरह से बीजेपी उन लोगों का मुंह नहीं बंद करवा पाएगी।  वे लोग बीजेपी की जनता के हित के खिलाफ लिए गए फैसले को लेकर आवाज उठाते रहेंगे। 

डेरेक ने यह भी कहा कि टीएमसी सुप्रीमो ने उस कठिन चुनौती को स्वीकार करने में संकोच नहीं किया। उन्होंने कहा, "  ममता का एकमात्र लक्ष्य अब किसी तरह नरेंद्र मोदी को केंद्र से बाहर करना है। और ऐसा करने के लिए, तृणमूल नेता राष्ट्रीय राजनीति में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका से अच्छी तरह वाकिफ है।  ममता की नियुक्ति के समय संसद में जमीनी स्तर के हाथों में कई मुद्दे हैं।  कई 'सरकार की जनविरोधी नीतियां, ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी, पेगासस, कोरोना, कृषि कानून कुछ ही नाम है।

ममता बनर्जी की 5 दिवसीय दिल्ली यात्रा कार्यक्रम

ममता बनर्जी 26 जुलाई को दिल्ली आने वाली हैं। विधानसभा चुनाव के बाद ममता बनर्जी का यह पहला दिल्ली दौरा होगा। विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी बीजेपी को तगड़ा झटका देते हुए तीसरी बार राज्य की सीएम बनने में कामयाब हुई हैं।  उनका यह दौरा राजनीतिक तौर पर काफी अहम माना जा रहा है। सीएम ममता बनर्जी 26 जुलाई को दोपहर 3 बजे कोलकाता से दिल्ली के लिए रवाना होंगी । वह 27 जुलाई से 29 जुलाई तक दिल्ली में रहेंगी और 30 जुलाई को कोलकाता लौटेंगी।  इस दौरान वह नेताओं के साथ बैठकों में हिस्सा लेंगी। वह संसद भी जाएंगी वहां भी नेताओं से मुलाकात करेंगी। 

इसे भी पढ़े- कलकत्ता हाईकोर्ट का ममता बनर्जी सरकार को आदेश, बहाल करें शुभेंदु अधिकारी की सुरक्षा

Advertisement

Published July 23rd, 2021 at 19:58 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo