Advertisement

Updated July 23rd, 2021 at 10:13 IST

कलकत्ता हाईकोर्ट का ममता बनर्जी सरकार को आदेश, बहाल करें शुभेंदु अधिकारी की सुरक्षा

कलकत्ता उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल सरकार को विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी को सुरक्षा प्रदान करने का आदेश दिया, जिसे पहले राज्य ने वापस ले लिया था।

Reported by: Madhvi Jha
PC: PTI/Pixabay
PC: PTI/Pixabay | Image:self
Advertisement

कलकत्ता हाईकोर्ट ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल सरकार को विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी को सुरक्षा प्रदान करने का आदेश दिया, जिसे पहले राज्य सरकार ने वापस ले लिया था। हाईकोर्ट ने कहा कि गृह मंत्रालय की ओर से जेड-श्रेणी की सुरक्षा वाले शुभेंदु अधिकारी को केंद्रीय सुरक्षा बल द्वारा पर्याप्त रूप से सुरक्षा दिया जाए। 

21 जून को, कलकत्ता हाईकोर्ट ने पश्चिम बंगाल के सुरक्षा निदेशालय को एक रिपोर्ट दाखिल करने का आदेश दिया था, जिसमें बताया गया था कि राज्य सरकार द्वारा उन्हें दी गई सुरक्षा को वापस ले लिया गया है। निदेशालय ने रिपोर्ट में में बताया गया है कि अधिकारी को पहले से ही पायलट, रूट लाइनिंग और बैठकों के लिए राज्य की सुरक्षा प्रदान की जा रही है। राज्य सरकार ने हाईकोर्ट को सूचित किया कि पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा "येलो बुक" के अनुसार जेड श्रेणी की सुरक्षा के पैमाने के अनुसार अधिकारी का रखरखाव किया जाता है।

पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा शुभेंदु अधिकारी को प्रदान की गई सुरक्षा 18 मई को वापस ले ली गई थी। भाजपा विधायक के वकील ने उच्च न्यायालय को बताया कि उन्हें अभी भी तीन क्षेत्रों में राज्य सरकार के समर्थन की आवश्यकता होगी - पायलट कार, रूट लाइनिंग की आवश्यकता होगी, भले ही उन्हें केंद्र सरकार से जेड-श्रेणी की सुरक्षा कवर प्राप्त क्यों न हो।

इसे भी पढ़ें:ममता बनर्जी पर भड़कीं स्मृति ईरानी, कहा- 'चुनाव के बाद की हिंसा पर कलकत्ता हाईकोर्ट की टिप्पणियां चिंताजनक'

नंदीग्राम संग्राम 

17 जून को, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नंदीग्राम विधानसभा चुनाव परिणाम को लेकर उच्च न्यायालय की तरफ रुख किया था। उच्च न्यायालय ने 18 जून को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नंदीग्राम परिणामों को चुनौती देने वाले मामले में सुनवाई टाल दी। मुख्यमंत्री ने अधिकारी पर जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 123 के तहत परिकल्पित भ्रष्ट आचरण करने का आरोप लगाया है। बता दें 2021 में हुए विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी को नंदीग्राम सीट से शुभेंदु अधिकारी ने मात दिया था। बता दें कि नंदीग्राम से ममता बनर्जी के पूर्व सहयोगी और शुभेंदु अधिकारी ने चुनाव लड़ा था। 

इसे भी पढ़े- कोलकाता पुलिस ने बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती से की पूछताछ, चुनाव के दौरान विवादित भाषण देने का लगा आरोप                                      

Advertisement

Published July 23rd, 2021 at 10:11 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo