Advertisement

Updated February 25th, 2021 at 18:15 IST

VIDEO: ईंधन की बढ़ती कीमतों के विरोध में इलेक्ट्रिक स्कूटर से सचिवालय पहुंची CM ममता

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पेट्रोल की बढ़ती कीमत के विरोध में कोलकाता के महापौर फिरहाद हाकिम के साथ इलेक्ट्रिक स्कूटर पर सचिवालय पहुंचीं।

Reported by: Gaurav Kumar
| Image:self
Advertisement

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पेट्रोल की बढ़ी कीमतों के विरोध में कोलकाता के महापौर फिरहाद हाकिम के साथ इलेक्ट्रिक स्कूटर पर सचिवालय पहुंचीं। इस दौरान दोनों ने हेलमेट पहन रखा था। इस दौरान स्कूटर पर सवार CM ममता ने गले में तेल के बढ़े दामों के खिलाफ एक तख्ती पहन रखी थी।

बता दें, पिछले हफ्ते बढ़ती ईंधन की कीमत पर BJP की अगुवाई वाली केंद्र सरकार को फटकार लगाते हुए ममता बनर्जी ने कहा था कि केंद्र, चुनाव से कुछ दिन पहले कीमतों में कमी करेगा।

पेट्रोल-डीजल की कीमतें में काफी बढ़ोतरी हुई है। जिसके बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 90 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गई है। वहीं डीजल की बात करें तो वो 80 रुपये प्रति लीटर से ज्य़ादा के स्तर तक पहुंच चुका है।

इससे पहले  मुख्यमंत्री ममता ने PM मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था कि मोदी और अमित शाह पूरे देश में झूठ और नफरत फैला रहे हैं। 

इससे पहले कांग्रेस, RJD, सपा, लेफ्ट, बसपा जैसी पार्टियों ने भी पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों को लेकर केंद्र पर हमला बोला था। साथ ही सरकार से बढ़े दामों को कम करने की मांग की थी। वहीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस मामले पर कहा था कि राज्य और केंद्र दोनों को मिलकर जनता के लिए कुछ समाधान निकालना चाहिए।

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021

बीजेपी-TMC में टक्कर

वहीं 294 सदस्यीय पश्चिम बंगाल विधानसभा के लिए चुनाव इसी साल अप्रैल-मई में होने वाले हैं। बीजेपी-TMC दोनों ही पार्टियों ने अभी से ही अपनी रणनीति बनानी शुरू कर दी है। बीजेपी ने राज्य में 200+ का नारा दिया है। वहीं TMC ने इसके जवाब में कहा है कि बंगाल में TMC की सरकार ही बनने वाली है।

इसे भी पढ़ें: मप्र: मजदूर और उसके साथियों को खुदाई में 14 कैरेट का हीरा मिला

इसे भी पढ़ें: आस्ट्रेलिया में कानून में संशोधन पारित, गूगल, फेसबुक को समाचारों के लिये करना होगा भुगतान

 

Advertisement

Published February 25th, 2021 at 12:44 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo