Advertisement

Updated September 24th, 2018 at 18:43 IST

जाने कौन हैं रॉबर्ट वाड्रा वडा का हथियार डीलर दोस्त संजय भंडारी , जो 'दबाव' डलवाकर चाहता था राफेल डील

संजय भंडारी, रॉबर्ट वाड्रा के टिकट बुक कराने से लेकर प्रॉपर्टी के बड़े साझेदार हैं. दोनों कई डिफेंस एक्सपो में साथ-साथ देखे गए हैं

Reported by: Amit Bajpayee
| Image:self
Advertisement

राफेल डील को लेकर देश में मचा सियासी भूचाल अभी थमा नहीं है. सोमवार को बीजेपी ने आरोप लगाया कि गांधी परिवार के दामाद रॉबर्ट वाड्रा के दोस्त एंव दलाल संजय भंडारी के वजह से  तत्कालीन UPA सरकार के वक्त डील कैंसल हो गई थी. 

कृषि राज्य मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत ने दावा किया कि, संजय भंडारी, रॉबर्ट वाड्रा के टिकट बुक कराने से लेकर प्रॉपर्टी के बड़े साझेदार हैं. दोनों कई डिफेंस एक्सपो में साथ-साथ देखे गए हैं. शेखावत ने दावा किया कि तत्कालीन UPA सरकार चाहती थी कि वाड्रा के दोस्त की कंपनी के साथ मिलकर दसॉ राफेल डील करे और इसी कारण यह डील उस समय कैंसल हो गई थी. 

बता दें संजय भंडारी गांधी परिवार के रॉबर्ट वाड्रा के बहुत खास है. संजय भंडारी परिवार के लिए एयर टिकट बुक कराने से लेकर रॉबर्ट वाड्रा के लंदन वाले घर के इंटिरियर कराने तक का काम कर चुके है. इन दोनों के बीच पॉपर्टी लिंक भी हैं.  लंदन की प्रापर्टी को लेकर राबर्ट वाड्रा से ईमेल एक्सचेंज भी हुए थे. भंडारी ने लंदन की प्रौपर्टी 19 लाख पौंड में खरीदी और बेची है. 

यह भी पढ़े- BJP ने कांग्रेस पर लगाया गंभीर आरोप, कहा- राफेल डील को कांग्रेस, रॉबर्ट वाड्रा के करीबी संजय भंडारी के दिलवाना चाहती थी..

साल 2017 में  प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने संजय भंडारी की 26 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति को अटैच किया था .ईडी ने भंडारी की दस कंपनियों समेत अनेक बैंक खातों में मौजूद चल अचल संपत्ति को भी जब्त किया था. जिसके बाद संजय भंडारी फरवरी 2017 में भारत छोड़कर लंदन भाग गए थे.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राफेल से जुड़े ऑफ़सेट डील के लिए 2007 से पार्टनर की खोज करने की कोशिश कर रही थी. इसमें एक वक्त ऑफ़सेट इंडिया सल्यूशंस (OIS)नाम की एक दाग़ी फर्म भी शामिल थी. इसके प्रमोटर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के जीजा के दोस्त संजय भंडारी थे. इस फर्म के ने इस डील से बिजनेस हासिल करने की कोशिश की थी और इसके लिए 'दबाव' भी डलवाया था. 

बता दें दसॉ के पास अपने प्राइवेट सेक्टर के पार्टनर चुनने की छूट थी. बशर्त मुख्य प्रॉडक्श लाइन सरकारी कंपनी हिंदुस्तान ऐरोनॉटिक्स लिमिटेड की ओर से तैयार की जाए.

यह भी पढ़े - केंद्र सरकार पर बरसे राहुल गांधी, कहा- JPC बैठाइए और सब सच्चाई सामने आ जाएगी..

Advertisement

Published September 24th, 2018 at 18:25 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo