Advertisement

Updated September 24th, 2018 at 18:22 IST

BJP ने कांग्रेस पर लगाया गंभीर आरोप, कहा- राफेल डील को कांग्रेस, रॉबर्ट वाड्रा के करीबी संजय भंडारी के दिलवाना चाहती थी..

भारतीय जनता पार्टी ने राफेल डील विवाद को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा है.

Reported by: Gaurav Kumar
| Image:self
Advertisement

भारतीय जनता पार्टी ने राफेल डील विवाद को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा है. बीजेपी की तरफ से गजेंद्र सिंह शेखावत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए गांधी परिवार पर सवाल उठाए हैं. गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, UPA के समय इस डील को कैंसिल क्यों किया गया .. UPA के समय में इस डील में डसॉल्ट भी थे.. बिचौलिया भी था..और कंपनी भी थी.. और अभी जब गवर्नमेंट टू गवर्नमेंट डील है उसमें भी इस डील को कैंसिल करने का जो षड्यंत्र रचा जा रहा है.. मैं उसका कारण बताना चाहता हूं.

गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, ''तत्कालीन UPA सरकार के दौरान रॉबर्ट वाड्रा के मित्र संजय भंडारी की कंपनी और उससे जुड़े वाड्रा के व्यावसायिक हितों के चलते देश के रक्षा हितों से समझौता किया गया."

गजेंद्र सिंह शेखावत बोले, ''आप सब की जानकारी में संजय भंडारी का नाम आया होगा .. संजय भंडारी गांधी परिवार के रॉबर्ट वाड्रा के एयर टिकट बुक कराने से लेकर रॉबर्ट वाड्रा के लंदन वाले घर के इंटिरियर कराने को लेकर .. इन दोनों के बीच प्रॉपर्टी लिंक जिस तरह से हैं ..ये सब आप लोगों के सामने है.. इसमें कुछ नया नहीं है..''

उन्होंने कहा, रॉबर्ट वाड्रा और संजय भंडारी दोनों अनेक डिफेंस एक्सपो में एक साथ देखें गए हैं जिसका खुलासा कई मीडिया हाउस ने किया है.. दुबई डिफेंस एक्सपो में दोनों साथ-साथ देखे गए थे.. जिसकी फोटो भी सामने आई थी. UPA के साथ जो डील हुई थी.. उस डील में रॉबर्ट वाड्रा और गांधी परिवार ये चाहते थे कि..  उस डील को रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी के साथ किया जाए..'' वाड्रा की जो कंपनी है ऑफसेट इंडिया सोल्यूशन जो 2008 में बनी. जो इस तरह के सप्लाई के लिए बिचौलिए का काम करती है .. वाड्रा के दवाब में उस समय की सरकार ये चाहती थी कि डसॉल्ट और जो भारत को विमान सप्लाई करने वाला है इसमें रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी को बिचौलिए के रुप में स्वीकार किया जाए.. लेकिन उस समय ये नहीं हो सका .. डील कैंसिल​​​​​​​ हो गई ''

इसके साथ ही गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, ''देश ने वर्तमान में रफाले डील जो की है वो UPA की डील से लगभग 20% सस्ती है. कांग्रेस सिर्फ राजनीति के लिए राफेल को मुद्दा बनाने का प्रयास कर रही है, वित्त मंत्री ने कुछ दिनों पहले कांग्रेस और राहुल गांधी से कुछ सवाल पूछे थे, आज तक जवाब नहीं मिला है​​​​​​​. राहुल गांधी एक अनलोडेड एयरक्राफ्ट के कीमत की तुलना फुल लोडेड एयरक्राफ्ट से करके पिछले कई दिनों से देश को गुमराह करने का काम कर रहे हैं.''

गजेंद्र सिंह शेखावत बोले, ''राफेल डील को कैंसिल करने के लिए जो षड्यंत्र रचा जा रहा है, वायु सेना के मनोबल को कम करने के लिए जो षड्यंत्र रचा जा रहा है, इन सबके पीछे का एक ही कारण है और वो है मोदी जी को हटाना''

Advertisement

Published September 24th, 2018 at 18:22 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo