Advertisement

Updated August 12th, 2020 at 10:47 IST

पीएम मोदी की दीया जलाने वाली अपील पर राजद का कटाक्ष

पीएम नरेंद्र मोदी के दीया जलाने वाली अपील पर तेज प्रताप यादव ने निशाना साधा है।

Reported by: Digital Desk
tej pratap yadav
tej pratap yadav | Image:self
Advertisement

जैसे ही आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित कर 5 अप्रैल यानि रविवार को रात 9 बजे 9 मिनट तक अपने घर की बत्तियां बुझा कर सभी से मोमबत्ती और दीया जलाने की अपील की, वैसे ही उनके फैसले को देशवासियों से मिश्रित प्रतिक्रिया मिलने लगी। जबकि एक वर्ग पीएम मोदी के इस कदम की सराहना कर रहा है, जो उन्होंने कोरोना वायरस के खिलाफ लोगो को एकजुट करने के लिए उठाया है, वही एक वर्ग ऐसा भी है जो इस कदम को नौटंकी बता रहा है और सोशल मीडिया के जरिये इस पर कटाक्ष कर रहा है। 

ऐसा ही कुछ किया है राजद नेता तेज प्रताप यादव ने। उन्होंने शुक्रवार को ट्विटर पर अपनी पार्टी के प्रतीक के संदर्भ में लिखा,-“लोग लालटेन भी जला सकते हैं”। लालू प्रसाद यादव की पार्टी पिछले साल लोकसभा चुनाव में कोई भी सीट जीतने में विफल रही थी। हालांकि, लालू की अनुपस्थिति में, पार्टी बिहार की नीतीश कुमार सरकार की आलोचना करने में लगी है। इस साल के अंत में राज्य में विधानसभा चुनाव होने वाले है जिसके लिए पहले ही तैयारिया शुरू हो चुकी हैं। लालू की राजद और नितीश कुमार की जदयू एक-दूसरे से कड़ा मुकाबला कर रही है।

इस बीच, शुक्रवार को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में 2088 कोरोनावायरस के सक्रीय मामले हैं। इसमें से 156 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 56 लोगों ने दम तोड़ दिया है। बिहार में, 29 कोरोना के मामले हैं, जबकि एक की मृत्यु हो गई है और तीन ठीक हो चुके हैं। 


शुक्रवार को एक वीडियो संदेश साझा करते हुए, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी देशवासियों से रविवार को मोमबत्ती और दीया जलाने की अपील की। उन्होंने कहा कि ये कदम कोरोना के खिलाफ सभी देशवासियों की एकजुटता का प्रतीक होगा। उन्होंने कहा-"5 अप्रैल, रविवार, रात 9 बजे, मैं आपके 9 मिनट चाहता हूँ। घर की लाइट बंद कर दे, अपनी बालकनी में बाहर आएं, और एक मोमबत्ती, टॉर्च, दीया, आदि जलाकर प्रकाश कर दे ताकि हम आत्मज्ञान महसूस कर सकें और हम महसूस कर सकें कि हम अकेले नहीं हैं। मैं लोगों से यह भी अनुरोध भी करता हूँ कि ऐसा करते समय बाहर न जाएं। सोशल डिसटेंसिंग की लक्ष्मण रेखा को पार न करें। यह कोरोना वायरस के लिए सावधानी है। आप अकेले नहीं हैं, हम अकेले नहीं हैं।“

साक्षी बंसल

Advertisement

Published August 12th, 2020 at 10:47 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo