Advertisement

Updated April 26th, 2024 at 16:10 IST

मीसा भारती का नाम लालू ने नहीं इस बड़े नेता ने रखा, दिए थे 500 रुपये... राबड़ी ने बताई पूरी कहानी

राबड़ी देवी ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के उस बयान पर पलटवार किया जिसमें उन्होंने मीसा के नामांकरण को लेकर लालू यादव पर सवाल उठाया था।

Reported by: Rupam Kumari
Rabri Devi & Misha Bharti
Rabri Devi & Misha Bharti | Image:ANI/PTI
Advertisement

Bihar Politics: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 13 राज्यों की 88 सीट पर शुक्रवार, 26 अप्रैल को मतदान हो रहा। गर्मी होने की वजह से लोगों सुबह-सुबह मतदान केंद्र पर वोटिंग के लिए लंबी-लंबी कतारों में नजर आए। दूसरे चरण में बिहार की  भी 5 सीटों पर मतदान हो रहा। दूसरे चरण के वोटिंग के बीच राजधानी पटना में RJD के नए दफ्तर में पूजा-पाठ हुआ। मीसा भारती अपने पति के साथ नए पार्टी कार्यालय में पूजा-अर्चना की। इस दौरान मां और बिहार की पूर्व डिप्टी सीएम राबड़ी देवी भी मौजूद रहीं।

राबड़ी देवी ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के उस बयान पर पलटवार किया जिसमें उन्होंने मीसा के नामांकरण को लेकर लालू यादव पर सवाल उठाया था। दरअसल, बुधवार को भागलपुर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने बताया था कि मीसा नाम लालू यादव ने इसलिए रखा था क्योंकि कांग्रेस ने उनको जयप्रकाश आंदोलन को लेकर जेल में डाला दिया था।

Advertisement

मीसा के नामंकरण पर नड्डा ने क्या कहा था?

जनसभा में जेपी नड्डा ने कहा कि जब लालू जेल में थे उसी समय मीसा भारती पैदा हुईं थी तो उनका नाम 'मेंटनेंस ऑफ इंटरनल सिक्योरिटी एक्ट' के कारण मीसा पड़ गया था। इसी एक्ट में लालू यादव जेल गए थे। कांग्रेस ने ही उनको जेल में डाला था और देश को कांग्रेस से मुक्त करने के लिए लालू ने बेटी का नाम मीसा रखा था मगर आज कांग्रेस के साथ दोस्ती हो गई है। अब राबड़ी ने इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है।

Advertisement

जेपी नड्डा को राबड़ी ने दिया जवाब

मीसा भारती के नामकरण को लेकर जेपी नड्डा के बयान पर बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और राजद नेता राबड़ी देवी ने कहा, "लालू जी ने नाम नहीं रखा था। वो दो आंदोलन की वजह से इधर-उधर भाग रहे थे। हमारे सामने जय प्रकाश नारायण ने नाम रखा था। मीसा नाम जेपी ने दिया था। जेपी ने ही आदमी भेजकर मुझे अस्पताल में भर्ती कराया था और 500 रुपए भी दिए थे।

Advertisement

मीसा भारती ने दी प्रतिक्रिया

वहीं, पटना में RJD के नए कार्यालय के उद्घाटन पर पाटलिपुत्र से राजद उम्मीदवार मीसा भारती ने कहा, "पाटलिपुत्र क्षेत्र का मुख्य कार्यालय यहां खोला गया है क्योंकि पार्टी के कार्यकर्ता क्षेत्र में एक कार्यालय की मांग कर रहे थे, इसलिए, हमने यहां पूजा की और उद्घाटन समारोह भी हुआ। मैं सभी उम्मीदवारों को शुभकामनाएं देती हूं। ठोस मुद्दों के साथ इंडी एलायंस लोगों के बीच  है और उन्होंने हम पर विश्वास दिखाया है। हम उनके विश्वास पर खड़े उतरेंगे।


दूसरे चरण में बिहार के किशनगंज, सीमांचल की पूर्णिया, कटिहार,भागलपुर और बांका की सीटों पर वोटिंग हो रही है। पोलिंग बूथ पर लोग सुबह से ही लंबी-लंबी कतारों में नजर आए। इस बीच सियासी गलियारों में जुबानी जंग भी जारी है।

यह भी पढ़ें: धीरेंद्र शास्त्री ने किसकी निकाली पर्ची? खजुराहो में किया मतदान

Advertisement

Published April 26th, 2024 at 16:10 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

3 घंटे पहलेे
3 घंटे पहलेे
9 घंटे पहलेे
15 घंटे पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo