Advertisement

Updated March 7th, 2019 at 21:52 IST

कांग्रेस नेता बीके हरिप्रसाद का विवादित बयान: पुलवामा हमला मोदी और इमरान के बीच ‘मैच फिक्सिंग’ का नतीजा

भाजपा ने इस बयान को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा। 

Reported by: Digital Desk
| Image:self
Advertisement

नयी दिल्ली- कांग्रेस नेता बीके हरिप्रसाद के एक बयान को लेकर बृहस्पतिवार को विवाद हो गया जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि पुलवामा आतंकी हमला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के बीच ‘मैच फिक्सिंग’ का नतीजा है। भाजपा ने इस बयान को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा। 

हरिप्रसाद ने कहा, ‘‘पुलवामा हमले के बाद के घटनाक्रम पर यदि आप नजर डालेंगे तो पता चलता है कि यह पीएम नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के बीच मैच फिक्सिंग थी।’’ 

हरिप्रसाद ने कहा कि "केंद्रीय मंत्री रविशंकर को स्पष्ट करना चाहिए कि पीएम मोदी और इमरान खान के बीच क्या मैच फिक्सिंग थी। उनकी जानकारी के बिना पुलवामा का आतंकी हमला नहीं हो सकता।" 

इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने पुलवामा हमले को ‘दुर्घटना’ बताया था जिससे बड़ा विवाद खड़ा हो गया था।

केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने हरिप्रसाद के बयान को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि यह सब राहुल गांधी के इशारे पर हो रहा है।  जो यहां कहा जा रहा है वो पाकिस्तान में दिखाया जा रहा है। कांग्रेस नेताओं की टिप्पणी वहां हेडलाइन है। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि दिग्विजय सिंह को शर्म आनी चाहिए।

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि मैं कांग्रेस के नेताओं से अपील करता हूं कि अपनी ओछी राजनीति के लिए सेना का मनोबल कमजोर न करें। आखिर कांग्रेस को इतनी समझदारी क्यों नहीं बनती कि देश का मूड क्या है? उन्होंने कहा कि हम इतने अंदर घुस गए थे कि पाकिस्तान इनकार ही नहीं कर पाया। कहा कि खेत में बम गिराकर चले गए। क्या सिब्बल और चिदंबरम पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं?

 कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कांग्रेस नेता बीके हरिप्रसाद के बयान से पार्टी सहमत नहीं है, वह पार्टी के के प्रवक्ता भी नहीं है। 

यह भी पढ़े- अब राहुल गांधी ने मांगे एयर स्ट्राइक के सबूत, कहा- अगर शहीदों के परिजन मांग रहे हैं सबूत, तो मांग सही है

( इनपुट- भाषा से भी )

Advertisement

Published March 7th, 2019 at 21:52 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo