Advertisement

Updated January 1st, 2019 at 16:52 IST

प्रकाश राज ने राजनीति में आने की घोषणा की, बोले- 'अब की बार जनता की सरकार'

अभिनेता केन्द्र की मौजूदा भाजपा-नीत सरकार की मुखर आलोचना करते रहे हैं

Reported by: Digital Desk
| Image:self
Advertisement

राजनीति में आने की औपचारिक घोषणा करते हुए अभिनेता प्रकाश राज ने मंगलवार को कहा कि 2019 का लोकसभा चुनाव वह निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में लड़ेंगे . राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता ने ट्विटर पर इसकी घोषणा की है .

प्रकाश राज ने ट्वीट किया है, ‘‘सभी को नए साल की मुबारकबाद . नयी शुरुआत... और जिम्मेदारियां... आपके समर्थन से मैं आगामी लोकसभा चुनाव निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में लड़ूंगा .’’ 

उन्होंने लिखा है, ‘‘संसदीय क्षेत्र के संबंध में जानकारी जल्दी ही... संसद में अब की बार जनता की सरकार..... .’’ 

यह भी पढ़ें- सबरीमाला मुद्दे पर बोले प्रकाश राज, कहा ''मां को पूजा करने से रोकने वाले धर्म को मैं नहीं मानता''


अभिनेता केन्द्र की मौजूदा भाजपा-नीत सरकार की मुखर आलोचना करते रहे हैं . हाल में  मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम के विधानसभा चुनाव के नतीजे को लेकर  प्रकाश राज ने बीजेपी पर निशाना साधा था. हिंदी भाषी चुनावी राज्यों में बीजेपी की हार पर ट्वीट के जरिए तंज कसा था. प्रकाश ने लिखा था कि  'सिटिजंस मन की बात... चुनाव दर चुनाव... बाय बाय बीजेपी... वजह आप सब जानते ही हैं. या फिर आप कब सोचेंगे...वजह के साथ...ऐसे ही पूछा." 

यह भी पढ़ें-  National Approval Ratings : मध्यप्रदेश में अभी हुए आम चुनाव तो कांग्रेस को लग सकता है बड़ा झटका, बीजेपी की होगी वापसी!

बता दें, इस पोस्ट के साथ उन्होंने कई तस्वीरें भी पोस्ट की थी जिसमें मोदी सरकार पर सवाल खड़े किए गए थे.

पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के मामले में न्याय की मांग करने वालों में प्रकाश राज भी शामिल थे . गौरी की सितंबर 2017 में उनके घर के बाहर गोली मार दी गई थी . 

प्रकाश राज ने पहले दावा किया था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आलोचना करने के कारण बॉलीवुड में उन्हें फिल्में मिलनी बंद हो गई हैं . 

(इनपुट- भाषा)
 

Advertisement

Published January 1st, 2019 at 16:52 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo