Advertisement

Updated October 23rd, 2020 at 16:12 IST

महबूबा मुफ्ती का केंद्र सरकार पर तंज; कहा- 'सिर्फ वोट मांगने के लिए की जाती है अनुच्छेद 370 की बात'

जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने अनुच्छेद 370 को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है।

Reported by: Digital Desk
| Image:self
Advertisement

जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने अनुच्छेद 370 को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि, 'उनके (भाजपा) पास वोट मांगने के लिए अब कुछ नहीं है। इसलिए वह अनुच्छेद 370 की बात करते हैं।'' 

बता दें, बिहार में PM मोदी आज से चुनावी रैलियों को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, 'एनडीए सरकार ने अनुच्छेद 370 खत्म कर दिया।'

पीएम ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, 'ये लोग कहते हैं सत्ता में आने के बाद अनुच्छेद 370 वापस लाएंगे। यह कहने के बाद भी उन्होंने बिहार से वोट मांगने की हिम्मत की। क्या यह बिहार का अपमान नहीं है? वह राज्य जो अपने बेटों और बेटियों को देश की रक्षा के लिए सीमाओं पर भेजता है उसका अपमान नहीं है?'

पीएम मोदी के इस संबोधन के बाद महबूबा मुफ्ती ने कहा, 'वोट मांगने के लिए उनके पास दिखाने के लिए आज कुछ नहीं है। वो कहते हैं कि आप जम्मू-कश्मीर में आप जमीन खरीद सकते हैं, हमने अनुच्छेद 370 को रद्द कर दिया है। वो मुफ्त में टीके देंगे। आज पीएम मोदी को वोट के लिए अनुच्छेद 370 की बात करनी थी। यह सरकार इस राष्ट्र के मुद्दों को हल करने में विफल रही है।'

इसे भी पढ़ें: J&K: गुपकार अलायंस के तहत साजिश, किसी भी कीमत पर बहाल नहीं होने देंगे अनुच्छेद 370- BJP

महबूबा ने कहा, 'अर्थव्यवस्था की बात करें तो हम बांग्लादेश से भी पीछे हैं। बेरोजगारी हो या कोई अन्य मुद्दा, वो सभी मोर्चों पर विफल रहे हैं। जब वो सभी मोर्चों पर विफल होते हैं, तो उन्हें कश्मीर और अनुच्छेद 370 की याद आ जाती है।'

बता दें, महबूबा मुफ्ती रिहा होने के बाद श्रीनगर में नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला के घर पर सर्वदलीय बैठक हुई थी। बैठक में पार्टी के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती भी शामिल रहीं। इन राजनीतिक दलों ने पिछले साल जम्मू-कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा वापस लिए जाने के बाद बने अपने गठबंधन को औपचारिक रूप दिया गया था है। 

इसे भी पढ़ें: ‘गुपकार डिक्लेरेशन’ को लेकर कांग्रेस के समर्थन पर भड़के अशोक पंडित, कहा- ‘ये कश्मीरी हिंदुओं के...’

 

Advertisement

Published October 23rd, 2020 at 16:12 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo