Advertisement

Updated May 23rd, 2021 at 12:48 IST

दिल्ली: CM केजरीवाल ने एक हफ्ते के लिए फिर बढ़ाया लॉकडाउन

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रदेश में एक बार फिर से 7 दिनों के लॉकडाउन को बढ़ाने का ऐलान कर दिया है।

Reported by: Gaurav Kumar
| Image:self
Advertisement

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने प्रदेश में एक बार फिर से 7 दिनों के लॉकडाउन को बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा कि 'कोरोना के मामलों को देखते हुए हम लॉकडाउन बढ़ा रहे हैं। लोग भी लॉकडाउन के पक्ष में हैं। इसलिए अभी एक हफ्ते के लिए लॉकडाउन को लगाना सही है।' 

''अगर कोरोना मामलों के घटने का सिलसिला अगले एक हफ़्ते इसी तरह जारी रहा तो 31 मई से हम अनलॉक की प्रक्रिया शुरू करेंगे।''

CM केजरीवाल ने इस दौरान दिल्ली में कोरोना की स्थिति के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि, आज कोरोना (Corona Virus) की ये वेव कमजोर होती नजर आ रही है। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में संक्रमण दर 2.5% के भी नीचे चली गई है। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 1,600 केस आए हैं।

वैक्सीन मामले पर CM केजरीवाल की PM को चिट्ठी

वहीं सीएम केजरीवाल ने कहा है कि वैक्सीन के जरिए ही हम कोरोना की तीसरी लहर को रोक सकते हैं। उन्होंने केंद्र से अपील की है कि वो राज्यों को वैक्सीन मुहैया कराएं। वहीं दिल्ली के सीएम ने हाल ही में PM मोदी को वैक्सीन मामले पर चिट्ठी लिखी है। जिसमें उन्होंने कहा कि देश में वैक्सीन बनाने वाली सभी कंपनियों को भारत बायोटेक की वैक्सीन बनाने का आदेश दिया जाए।

चिट्ठी में दिल्ली के CM ने कहा, दुनिया में जो भी कंपनी वैक्सीन बना रही है उसको भारत में बिना देरी किए वैक्सीन सप्लाई की इजाजत दी जाए। तीसरे सुझाव में उन्होंने कहा कि विदेशी कंपनियों को भारत में वैक्सीन उत्पादन शुरू करने की अनुमति बिना देरी के दी जाए और कुछ देशों ने अपनी आबादी से कई गुना वैक्सीन स्टोर करके रखी है, उन देशों से अनुरोध करके कुछ वैक्सीन भारत के लिए मांगी जाए।

वहीं देश पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2 लाख 40 हजार 842 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,65,30,132 हो गई है। वहीं 3,741 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या दो लाख 99 हजार 266 हो गई है।

Advertisement

Published May 23rd, 2021 at 12:19 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo