Advertisement

Updated September 14th, 2018 at 15:33 IST

2011 की चिट्ठी से हुआ खुलासा, किंगफिशर एयरलाइंस को बचाने के लिए विजय माल्या ने की थी पूर्व PM मनमोहन सिंह से मुलाकात

शराब कारोबारी विजय माल्या को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है. बता दें, रिपब्लिक टीवी के पास एक चिट्ठी हाथ लगी है जो अक्टूबर 2011 की है.

Reported by: Gaurav Kumar
| Image:self
Advertisement

शराब कारोबारी विजय माल्या को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है. बता दें, रिपब्लिक टीवी के पास एक चिट्ठी हाथ लगी है जो अक्टूबर 2011 की है. अक्टूबर 2011 के इस चिट्ठी से ये साबित होता है कि कथित रूप से भारत के बैंकों का लगभग 9 हजार करोड़ से भी ज्यादा की धोखाधड़ी करके लंदन भागने वाले विजय माल्या ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात की थी और कांग्रेस ने किंगफिशर एयरलाइंस की मदद की थी. बता दें, रिपब्लिक टीवी के पास जो चिट्ठी हाथ लगी है उसमें विजय माल्या पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को धन्यवाद कर रहा है.

ये चिट्ठी 4 अक्टूबर 2011 की है. जो पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को धन्यवाद करते हुए लिखी गई है. इस चिट्ठी में विजय माल्या लिखता है, ''मेरे से मिलने के लिए आपने 8 सितंबर को समय निकाला उसके लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद''. चिट्ठी की तारीख महत्वपूर्ण है क्योंकि जिस दौरान माल्या ने ये चिट्ठी लिखी थी उस दौरान माल्या की कंपनी लगभग 6 हजार करोड़ से भी ज्यादा का लोन ले चुकी थी. सवाल उठता है कि क्या मनमोहन सिंह माल्या को मदद करने के इरादे से मिले थे?

बता दें, इस चिट्ठी में माल्या ने मनमोहन सिंह से मिलने का कारण भी लिखा था. माल्या ने चिट्ठी में लिखा था, ''तेल की बढ़ती कीमत एंव अन्य कारणों से किंगफिशर एयरलाइंस को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है."

इसे भी पढ़ें : पीएम रहते मनमोहन सिंह ने की थी विजय माल्या की ऐसी मदद कि लेटर लिखकर माल्या ने बोला था थैंक्यू

माल्या ने चिट्ठी में किंगफिशर एयरलाइंस में उत्पन्न समस्या और भारतीय स्टेट बैंक से आवश्यक लोन के बारे में लिखा था. माल्या ने लिखा था, ''मैंने आपके आदमी को बता दिया है कि हमने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के नेतृत्व के बैंकों के हमारे संघ से संपर्क किया था ताकी हमें जल्द से जल्द फाइनेंस स्पोर्ट मिल सके. हमने प्रमोटरों के रूप में इस साल एयरलाइन में 550 करोड़ रुपए में निवेश किए हैं.''

वहीं गुरुवार को रिपब्लिक टीवी ने इस चिट्ठी के दूसरे हिस्से को दिखाया था. जिससे पता चलता है कि पीएमओ ने माल्या की मदद के लिए लॉबिंग की थी. भगोड़े विजय माल्या ने खुद चिट्ठी लिखकर 'पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के हस्तक्षेप से किंगफिशर एयरलाइंस को मिली राहत के लिए' धन्यवाद किया था.

Advertisement

Published September 14th, 2018 at 15:02 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo