Advertisement

Updated June 23rd, 2021 at 12:55 IST

जम्मू-कश्मीर: PM मोदी ने अनुच्छेद 370 खत्म होने के बाद बुलाई सर्वदलीय बैठक, मायावती ने किया फैसले का स्वागत

जम्मू-कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा खत्म होने के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रशासित प्रदेश के सभी दलों के नेताओं की बैठक बुलाई है।

Reported by: Ritesh Mishra
| Image:self
Advertisement

जम्मू-कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा खत्म होने के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रशासित प्रदेश के सभी दलों के नेताओं की बैठक बुलाई है। पीएम मोदी की इस बैठक में जम्मू-कश्मीर के सभी राजनीतिक दलों के नेताओं को शामिल होने के लिए कहा गया है। वहीं बैठक से पहले उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा प्रमुख मायावती ने पीएम मोदी के इस निर्णय का स्वागत किया।

मायावती ने ट्वीट कर कहा कि 'सीधे पीएम नरेंद्र मोदी के स्तर पर जम्मू-कश्मीर के संबंध में वहां के 14 नेताओ की कल 24 जून की बैठक उचित पहल है। करीब दो वर्ष के अन्तराल के बाद की यह बैठक कुछ ठोस फैसलों के साथ सार्थक सिद्ध होगी और जम्मू-कश्मीर राज्य की पुनः बहाली आदि के लिए भी मददगार साबित होगी।'

 उन्होंने एक सलाह देते हुए अन्य ट्वीट में लिखा कि 'साथ ही, जम्मू-कश्मीर विधानसभा सीटों के लिए जारी नए परिसीमन के काम की यथाशीघ्र समाप्ति और वहां आम चुनाव आदि ऐसे मुद्दे हैं जिनपर देश की निगाहें लगी हुई हैं। केंद्र को अपने वादे व दावे के मुताबिक जम्मू-कश्मीर में स्थिति को जल्द बहाल करने का प्रयास तेज करना चाहिए।'

24 जून को होगी सर्वदलीय बैठक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2019 में जम्मू और कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म होने के बाद जम्मू और कश्मीर के सभी राजनीतिक दलों के साथ पहली बातचीत का आयोजन किया है।

इसे भी पढ़ें: कश्मीर पर गुपकार का ना'पाक' राग : महबूबा के बयान के खिलाफ डोगरा फ्रंट के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी), जम्मू और कश्मीर अपनी पार्टी, पीपुल्स कॉन्फ्रेंस, और पैंथर्स पार्टी जम्मू और कश्मीर की छह पार्टियां हैं जो पीएजीडी (पीपुल्स एलायंस फॉर गुप्कर डिक्लेरेशन) बनाने के लिए शामिल हुई हैं। ) इन पार्टी के नेताओं को केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने पार्टी के सभी नेताओं को फोन पर 24 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर आमंत्रित किया है।

Advertisement

Published June 23rd, 2021 at 12:55 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo