Advertisement

Updated November 21st, 2018 at 17:37 IST

मिर्ची पाउडर हमला: केजरीवाल बोले- इनकी आंख का रोड़ा बन चुका हूं मैं, ये लोग मुझे मरवाना चाहते हैं...

केजरीवाल पर ये हमला उस वक्त हुआ जब वो तीसरे माले पर अपने चेंबर से भोजन पर जाने के लिए निकले थे. वो लोगों के साथ बात ही कर रहे थे कि अनिल ने इस हमले को अंजाम दे दिया. 

Reported by: Neeraj Chouhan
| Image:self
Advertisement

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर मंगलवार को दिल्ली सचिवालय में हुए मिर्च पाउडर हमले पर उनकी पहली प्रतिक्रिया आई है. केजरीवाल ने अपने ऊपर हुए हमले को विपक्ष की सोची समझी साजिश करार देते हुए कहा  पिछले दो सालों में मुझ पर 4 बार हमला किया गया. ये कोई छोटी मोटी बात नहीं है. मुझे नहीं लगता कि भारत के इतिहाम में एक भी ऐसा वाक्या नहीं होगा कि किसी सीएम पर दो साल में चार बार हमले हुए हो. इससे साफ जाहिर होता है कि यह हमले हो नहीं रहे हैं, बल्कि कराए जा रहे हैं.. 

उन्होंने आगे अपनी जान को खतरा बताते हुए कहा कि क्योंकि हम लोग इनकी आंख का रोड़ा बन चुके हैं. ये लोग मिलकर मुझे मारवाना चाहते हैं.  क्योंकि जिस तरह से हम दिल्ली में काम कर रहे हैं स्कूलों का, अस्पतालों का, तीन साल के अंदर हमने इतना शानदार काम कर दिया. अब हर जगह इन लोगों से पूछा जा रहा कि तुम क्यों कर रहे कि जब अरविंद केजरीवाल शहीदों को एक करोड़ रूपये जब दे रहा है, अस्पलातों को ठीक करा रहा है आदि तो ये लोग ऐसा काम क्यों नहीं कर रहे हैं.

बता दें, मंगलवार को केजरीवाल पर एक शख्स ने लाल मिर्च के पाउडर से हमला किया था. ये वाकया दिल्ली सचिवालय के अंदर का था. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सीएम केजरीवाल सचिवालय में कुछ अधिकारियों के साथ खड़े होकर बात कर रहे थे. जिस दौरान वहां मौजूद एक शख्स नीचे की ओर झुकता है और फिर अचानक से अरविंद केजरीवाल के मुह पर मिर्च पाउडर फेंक देता है. इस दौरान वहां मौजूद अधिकारियों ने उसे पकड़ने की कोशिश भी की और किसी तरह केजरीवाल को वहां से बचा कर ले जाया गया.

इस घटना को अंजाम देने वाले शख्स का नाम अनिल कुमार बताया गया था. अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान अनिल को पकड़ लिया गया और उसको पुलिस के हवाले कर दिया था. 

केजरीवाल पर ये हमला उस वक्त हुआ जब वो तीसरे माले पर अपने चेंबर से भोजन पर जाने के लिए निकले थे. वो लोगों के साथ बात ही कर रहे थे कि अनिल ने इस हमले को अंजाम दे दिया. 

Advertisement

Published November 21st, 2018 at 17:37 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo