Advertisement

Updated September 10th, 2021 at 13:39 IST

बंगाल चुनाव: कौन हैं प्रियंका टिबरेवाल जिन्हें बीजेपी ने ममता बनर्जी के खिलाफ भवानीपुर सीट से मैदान में उतारा?

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (West Bengal CM Mamata Banerjee) को कड़ी टक्कर देने के लिए बीजेपी ने भवानीपुर उपचुनाव (Bhabanipur bypoll) में राज्य भाजयुमो उपाध्यक्ष प्रियंका टिबरेवाल को अपना उम्मीदवार बनाया है।

Reported by: Munna Kumar
Image: Facebook/PTI
Image: Facebook/PTI | Image:self
Advertisement

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (West Bengal CM Mamata Banerjee) को कड़ी टक्कर देने के लिए बीजेपी ने भवानीपुर उपचुनाव (Bhabanipur bypoll) में राज्य भाजयुमो उपाध्यक्ष प्रियंका टिबरेवाल (Advocate Priyanka Tibrewal) को अपना उम्मीदवार बनाया है। इससे पहले पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में प्रियंका टिबरेवाल हार चुकी हैं। प्रियंका टिबरेवाल कलकत्ता उच्च न्यायालय और सर्वोच्च न्यायालय में वकील भी हैं। प्रियंका टिबरेवाल उन याचिकाकर्ताओं में से एक हैं, जिन्होंने राज्य में चुनाव के बाद हुई हिंसा को लेकर कलकत्ता हाईकोर्ट का रुख किया था।

प्रियंका टिबरेवाल की याचिका पर हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश राजेश बिंदल की 5 सदस्यीय संविधान पीठ ने चुनाव के बाद हिंसा से संबंधित बलात्कार, हत्या समेत सभी मामलों को सीबीआई को स्थानांतरित करने के आदेश दिए हैं। भाजपा ने लोकसभा सांसद अर्जुन सिंह को भवानीपुर उपचुनाव के लिए पार्टी का प्रभारी नियुक्त किया था।

इस उपचुनाव में बीजेपी के 8 मौजूदा विधायक पूरे विधानसभा क्षेत्र में पर्यवेक्षक के रूप में कार्य करेंगे। पश्चिम बंगाल बीजेपी के महासचिव संजय सिंह जहां संगठनात्मक प्रभारी होंगे, वहीं शंकर सिकदर, अग्निमित्र पॉल और सोमनाथ बनर्जी को संगठनात्मक सह-प्रभारी बनाया गया है। बता दें, आज ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपना नामांकन पत्र दाखिल करने जा रही है।

भवानीपुर की लड़ाई
2021 के विधानसभा चुनाव में नंदीग्राम से सुवेंदु अधिकारी के खिलाफ ममता बनर्जी मैदान में उतरी थी। हालांकि ममता बनर्जी करीब 2000 वोट से हार गईं थी। ममता बनर्जी दो बार भवानीपुर से विधायक रह चुकी हैं। टीएमसी सुप्रीमो को मुख्यमंत्री बने रहने के लिए के लिए 6 महीने के भीतर यानि 4 नवंबर तक किसी भी विधानसभा से चुनाव जीतना होगा। वर्तमान में बनर्जी और वित्त मंत्री अमित मित्रा मंत्रिपरिषद में बिना विधानसभा सदस्य के रूप में हैं। 

इसे भी पढ़ें- बंगाल: भवानीपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए आज पर्चा भरेंगी CM ममता; भाजपा बोली- 'लड़ाई TMC और BJP के बीच'

चुनाव के तुरंत बाद सोवन्देब चट्टोपाध्याय ने भवानीपुर के विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था। जिससे बनर्जी के वहां से चुनाव लड़ने का मार्ग प्रशस्त हो गया। राज्य के मुख्य सचिव के इस आश्वासन को ध्यान में रखते हुए कि कोविड​​​​-19 की स्थिति नियंत्रण में है, भारत के चुनाव आयोग ने घोषणा की है कि 30 सितंबर को भवानीपुर, समसेरगंज और जंगीपुर के लिए उपचुनाव होंगे। मतों की गिनती 3 अक्टूबर को होगी।

इसे भी पढ़ें- UP Election 2022: रणनीति बनाने में जुटी भाजपा; दशहरा के बाद चुनाव प्रचार शुरू कर सकते हैं पीएम मोदी और अमित शाह

कांग्रेस ने जहां उपचुनाव में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है, वहीं माकपा ने भवानीपुर से श्रीजीब बिस्वास को अपना उम्मीदवार बनाया है। वाम मोर्चे की चुनौती को खारिज करते हुए पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा है कि यह भाजपा और टीएमसी के बीच सीधा टकराव होगा। बता दें, 2021 के विधानसभा चुनाव में टीएमसी के सोवंदेब चट्टोपाध्याय ने बीजेपी के रुद्रनील घोष को 28,719 वोटों के अंतर से हराया था।

इसे भी पढ़ें-  उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव: बीजेपी जल्द करेगी बैठक, चुनावी रणनीति को लेकर होगी चर्चा

Advertisement

Published September 10th, 2021 at 13:38 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo