Advertisement

Updated September 10th, 2021 at 09:02 IST

बंगाल: भवानीपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए आज पर्चा भरेंगी CM ममता; भाजपा बोली- 'लड़ाई TMC और BJP के बीच'

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज भवानीपुर विधानसभा उपचुनाव (Bhawanipur assembly by-election ) के लिए नामांकन दाखिल करने जा रही हैं।

Reported by: Munna Kumar
PC:PTI
PC:PTI | Image:self
Advertisement


पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज भवानीपुर विधानसभा उपचुनाव (Bhawanipur assembly by-election ) के लिए नामांकन दाखिल करने जा रही हैं। इससे पहले भवानीपुर उपचुनाव (Bhabanipur Bypolls) के लिए सीएम ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) ने 8 सितंबर से अपना प्रचार अभियान भी शुरू कर चुकी हैं। इसके लिए तृणमूल (Trinamool) ने 7 सितचंबर को ही ममता बनर्जी, अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee), पार्थ चटर्जी, सौगत रॉय, फिरहाद हकीम के नेतृत्व में अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। 

बता दें, 30 सितंबर को भवानीपुर में उपचुनाव होंगे और 3 अक्टूबर तक परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। पश्चिम बंगाल के सीएम (West Bengal CM) के रूप में ममता के तीसरे कार्यकाल को मजबूत करने के लिए TMC के नेताओं ने पूरा जोर लगा दिया है।

भवानीपुर में उपचुनाव (by-polls in Bhabanipur)
भारत के चुनाव आयोग (ECI) ने घोषणा करते हुए बताया है कि राज्य सरकार के विशेष अनुरोध पर केवल 30 सितंबर को भवानीपुर में उपचुनाव आयोजित करेगा। इसके अलावा, यह बंगाल के समसेरगंज, जंगीपुर और ओडिशा के पिपली में भी उप चुनाव कराएगा (polls in Bengal)। जहां मई में चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की मौत के कारण चुनाव टाल दिया गया था। भवानीपुर जो ममता बनर्जी का निर्वाचन क्षेत्र है। वर्तमान में सोवनदेब चटर्जी (MLA Sovandeb Chatterjee ) के सीट जीतने के बाद इस्तीफा देने के बाद खाली है। हालांकि, कोरोना की तीसरी लहर का हवाला देते हुए चुनाव आयोग ने 31 विधानसभा क्षेत्रों और 3 संसदीय क्षेत्रों में उपचुनाव नहीं कराने का फैसला किया है।

इसे भी पढ़ें: बंगाल उपचुनाव: CM ममता भवानीपुर के लिए 8 सितंबर से शुरू करेंगी कैंपेन; TMC ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट

इधर, पश्चिम बंगाल की भवानीपुर सीट पर ममता बनर्जी को चुनौती देने के लिए सीपीआई(एम) ने श्रीजीब विश्वास को मैदान में उतारा है। इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी की पहली प्रतिक्रिया भी आ गई है। पश्चिम बंगाल बीजेपी के अध्‍यक्ष दिलीप घोष ने जोर देकर कहा कि यहां मुकाबला सीधे तौर पर टीएमसी और बीजेपी के बीच होगा।

बीजेपी के दिलीप घोष ने कहा, "इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा। पिछले चुनावों में उन्हें केवल 10,000-15,000 वोट मिले थे। यह साबित करता है कि उनका यहां कोई अस्तित्व नहीं है। उन्हें (CPI(M)) देखने की कोई जरूरत नहीं है। लोगों ने अपना मन बना लिया है, मुकाबला टीएमसी और बीजेपी के बीच होगा।" 

इसे भी पढ़ें: चुनाव आयोग की घोषणा, राज्यसभा की 6 सीटों के लिए 4 अक्टूबर को होंगे उपचुनाव

नंदीग्राम की लड़ाई (Nandigram battle)
बता दें, नंदीग्राम तृणमूल गढ़ था। हालांकि इस चुनाव में कभी TMC के ही नेता रहे सुवेंदु अधिकारी ने ममता को 1737 मतों से हरा दिया है। इसके बाद ममता बनर्जी ने अब भवनीपुर विधानसभा से चुनाव लड़ने का फैसला ली है। 30 सितंबर को भवानीपुर में उपचुनाव है और 3 अक्टूबर तक परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।

इसे भी पढ़ें:  पश्चिम बंगाल उप-चुनाव: TMC ने भवानीपुर उपचुनाव के लिए सीएम ममता बनर्जी को बनाया अपना उम्मीदवार

Advertisement

Published September 10th, 2021 at 09:01 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo