Advertisement

Updated March 12th, 2019 at 12:06 IST

अगस्ता वेस्टलैंड डील: क्रिश्चियन मिशेल से पूछताछ को लेकर दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई आज

बता दें, इससे पहले भी ईडी ने कोर्ट के सामने अपना पक्ष रखा था। जिस पर कोर्ट ने तिहाड़ जेल प्रशासन को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था।

Reported by: Ayush Sinha
| Image:self
Advertisement

अगस्ता वेस्टलैंड मामले में मुख्य आरोपी क्रिश्चियन मिशेल से पूछताछ को लेकर आज दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई होने वाली है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मिशेल से पूछताछ के लिए कोर्ट में याचिका लगाई है, जिस पर आज सुनवाई होनी है।

बता दें, इससे पहले भी ईडी ने कोर्ट के सामने अपना पक्ष रखा था। जिस पर कोर्ट ने तिहाड़ जेल प्रशासन को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था।

क्या है अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला ?

  • 2010 में IAF के लिए 12 VVIP हेलिकॉप्टर की डील
  • भारत सरकार और अगस्ता वेस्टलैंड कंपनी में करार
  • सौदे से संबंधित कंपनी के पूर्व सीओ इटली में गिरफ्तार
  • पू्र्व सीओ पर भारतीय अधिकारियों को रिश्वत देने का आरोप
  • सौदे को हासिल करने के लिए 360 करोड़ की कमीशन दी
  • जनवरी 2014 में भारत सरकार को करार रद्द करना पड़ा
  • 12 डब्ल्यू-101 हेलिकॉप्टर की सप्लाई पर रोक लग गई
  • 12 हेलिकॉप्टर का सौदा 3600 करोड़ में तय हुआ था
  • रक्षा मंत्रालय ने मामले में CBI जांच के आदेश दिए
  • घोटाले में पूर्व IAF चीफ एसपी त्यागी का नाम शामिल

गौरतलब है कि दिल्ली की एक अदालत ने प्रवर्तन निदेशालय की याचिका पर सोमवार को तिहाड़ जेल के अधिकारियों से जवाब मांगा। निदेशालय ने अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर मामले में गिरफ्तार मिशेल से जेल के अंदर पूछताछ के लिए याचिका दायर की है।

कौन है क्रिश्चियन मिशेल

  • क्रिश्चियन मिशेल नामी ब्रिट‍िश कंसलटेंट हैं
  • अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले के मुख्य आरोपी
  • हेलिकॉप्टर के सौदे में मिशेल बिचौलिए थे

जेल अधिकारियों से मंगलवार तक जवाब देने के लिए कहा गया है। विशेष न्यायाधीश अरविंद कुमार ने मिशेल को मंगलवार को पेश करने के लिये पेशी वारंट भी जारी किया।

बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल के वकील ने जेल के अंदर मानसिक रूप से प्रताड़ित किए जाने के आरोप लगाए थे जिस पर अदालत ने पेशी वारंट जारी किया। 

दुबई से प्रत्यर्पण के बाद ईडी ने उसे पिछले वर्ष 22 दिसम्बर को गिरफ्तार किया था। मिशेल उन तीन बिचौलियों में शामिल है जिनसे सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय इस मामले में पूछताछ कर रहे हैं। गुइदो हेश्के और कार्लो गेरोसा ने आरोपों से इनकार किया है।

इसे भी पढ़ें - VVIP हेलिकॉप्टर मामला : क्रिश्चियन मिशेल से पूछताछ की ईडी की याचिका पर तिहाड़ से जवाब तलब

Advertisement

Published March 12th, 2019 at 11:57 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

8 घंटे पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo