Advertisement

Updated March 6th, 2019 at 17:17 IST

R. भारत SUPER EXCLUSIVE: स्पाइस-2000 मिसाइल ने जैश के आतंकी अड्डों को ऐसे किया तबाह

बता दें, जिन तस्वीरों को R.भारत ने एक्सेस किया है उसे देखकर ये समझा जा सकता है कि ये एयर स्ट्राइक कैसे हुई...

Reported by: Ayush Sinha
| Image:self
Advertisement

आतंकिस्तान में घुसकर आतंका का सफाया करना ये भारत की पराक्रमी सेना की ताकत को दर्शाता है। लेकिन कई दिनों से सेना के शौर्य को राजनीतिक रंग देने की कोशिश की जा रही थी। इस बीच देश के सबसे भरोसेमंद न्यूज़ चैनल रिपब्लिक भारत ने सेना के सम्मान में पड़ताल कर एयर स्ट्राइक से जुड़ी हर सच्चाई देश के सामने रखने का बीड़ा उठाया है।

सेना के पराक्रम पर उठ रहे सवालों के बीच रिपब्लिक भारत के सुपर EXCLUSIVE खुलासे ने हर किसी के मुंह पर ताला लगा दिया है। हमारे हाथ जो तस्वीरें लगी हैं वो पाकिस्तान के मुंह पर सबसे बड़ा तमाचा है। ये सबूत सिर्फ और सिर्फ रिपब्लिक भारत के पास है, जिसे देखकर हर कोई सच और झूठ में फर्क समझ जाएगा।

बता दें, जिन तस्वीरों को R.भारत ने एक्सेस किया है उसे देखकर ये समझा जा सकता है कि ये एयर स्ट्राइक कैसे हुई...

ऐसे हुई स्ट्राइक

  • स्पाइस-2000 मिसाइल से हुई स्ट्राइक 
  • टारगेट को खुद ट्रैक और हिट करता है
  • मजबूत से मजबूत रक्षाकवच को भेद सकता है
  • स्पाइस-2000 को पकड़ पाना मुश्किल
  • एक साथ कई टारगेट को हिट करता है
  • सटीक निशाने पर हिट करता है
  • आसपास कोई नुकसान नहीं होता
  • इसका स्ट्राइक रेट सौ फीसदी है

इस एयर स्ट्राइक को अंजाम देने के लिए मिराज-2000 फाइटर जेट को उपयोग में लाया गया था। इस दौरान स्ट्राइक स्पाइस-2000 मिसाइल से हुई। ये मिसाइल टारगेट को खुद ट्रैक और हिट करता है और मजबूत से मजबूत रक्षाकवच को भेद सकता है। बता दें, स्पाइस-2000 को पकड़ पाना बेहद ही मुश्किल है, क्योंकि ये एक साथ कई टारगेट को सटीक निशाने पर हिट करता है। सबसे खास बात तो ये है कि इसके इस्तेमाल से आसपास कोई नुकसान नहीं होता बल्कि इसका स्ट्राइक रेट सौ फीसदी है।

स्पाइस 2000 ने कैसे किया हमला

  • जैश के कैंप पर स्पाइस 2000 बम से हमला
  • स्पाइस 2000 बम लेजर गाइडेड होता है
  • इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल सेंसर से सीधा निशाना
  • बम ने जैश के कैंप की छत में  1.5 फीट छेद बनाया
  • स्पाइस 2000 बम ने कैंप को अंदर से तबाह किया

भारतीय वायुसेना ने स्पाइस-2000 गाइडेड बम से जैश के आतंकी ठिकाने तबाह किए थे। बता दें, स्पाइस-2000 बम लेजर गाइडेड होता है और इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल सेंसर से सीधा निशाना लगाया जा सकता है। बम ने जैश के कैंप की छत में  1.5 फीट छेद बनाया और कैंप को अंदर से तबाह कर दिया। सबसे खास बात तो ये है कि मिराज-2000 फाइटर जेट इस स्पाइस-2000 मिसाइल का इस्तेमाल 60 किलोमीटर की दूरी से ही टारगेट को हिट कर सकता है।

इसे भी पढ़ें - R. भारत SUPER EXCLUSIVE: बालाकोट में एयर स्ट्राइक और सेना के शौर्य के 10 सबूत, यहां देखें...

लाज़मी है कि इन तस्वीरों को देखकर एयर स्ट्राइक के सबूत मांगने वाले आज बेनकाब हो गए हैं। पाकिस्तान और पाकिस्तान प्रेमियों की आज नींद उड़ गई है। हर उस शख्स को गहरा धक्का लगा होगा, जो सेना के शौर्य पर सवाल खड़े कर रहे थे और बालाकोट में एयर स्ट्राइक का सबूत मांग रहे थे। 

Advertisement

Published March 6th, 2019 at 17:10 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo