Advertisement

Updated May 18th, 2021 at 21:42 IST

वकील के जरिए कोर्ट में बोले सुशील: 'मेरी बंदूक से ना ही गोली चली, मुझे बेवजह फंसाया जा रहा है'

वहीं, उनका पता बताने वाले को दिल्ली पुलिस ने एक लाख का इनाम देने का ऐलान किया है

Reported by: Neeraj Chouhan
| Image:self
Advertisement

देश को ओलंपिक मेडल दिलाने वाले सुशील कुमार पुलिस से भागे-भागे घूम रहे हैं। दिल्ली पुलिस उनकी तलाश में जगह-जगह छापेमारी कर रही है, उनके खिलाफ लुक आउट नोटिस तो पहले ही जारी किया गया था।

वहीं, उनका पता बताने वाले को दिल्ली पुलिस ने एक लाख का इनाम देने का ऐलान किया है, सिर्फ इतना ही नहीं उनके पीए और पार्टनर इन क्राइम में अजय पर भी 50 हजार के इनाम का ऐलान किया गया है। उधर, दूसरी तरफ पहलवान सुशील कुमार को दिल्ली को रोहिणी कोर्ट से भी बड़ा झटका लगा है। अदालत में उन्होंने अग्रिम जमानत की याचिका दायर की थी... 

जिसकी सुनवाई के दौरान सुशील ने अपने वकील के जरिए कोर्ट से कहा कि मुझे बेवजह फंसाया जा रहा है, मेरी बंदूक से ना ही गोली चली ना ही उसके लगने से सागर की मौत हुई। मैं नहीं जानता कि मुझपर हत्या का आरोप क्यों लगा। हालांकि, उनकी कोई दलील काम नहीं आई और कोर्ट ने अग्रिम जमानत की याचिका को खारिज कर दिया। इसी के साथ ये भी साफ हो गया इस मामले में सुशील की मुसीबत बढ़ना तय है। 

आपको बताते हैं कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि देश को सम्मान दिलाने वाला ये पहलवान अब पुलिस से भागता फिर रहा है।

पुलिस के मुताबिक, 4 मई को रात 1.15 से 1.30 के बीच छत्रसाल स्टेडियम के पार्किंग एरिया में पहलवानों के दो गुटों में झड़प हुई थी, इस दौरान फायरिंग भी हुई... इसमें 5 पहलवान जख्मी हो गए। इनमें सागर नाम के पहलवान ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया, सागर दिल्ली पुलिस में  हेड कॉन्स्टेबल का बेटा था। बताया जा रहा है कि यह झगड़ा प्रॉपर्टी विवाद को लेकर हुआ था, सागर और उसके दोस्त जिस घर में रहते थे, सुशील उसे खाली करने का दबाव बना रहा था।

पुलिस को घटनास्थल से 5 गाड़ियों के अलावा एक लोडेड डबल बैरल गन और 3 जिंदा कारतूस बरामद हुए। दिल्ली पुलिस सुशील कुमार की भूमिका की जांच कर रही है, क्योंकि उन पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं, पुलिस ने सुशील और दूसरे आरोपियों की तलाश में कई जगहों पर छापेमारी भी की। लुकआउट नोटिस जारी करने के बाद भी सुशील इस मामले में पुलिस का साथ देने के लिए सामने नहीं आए, इस कारण उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया। इतना ही नहीं दिल्ली पुलिस ने फरार चल रहे सुशील और उनके PA अजय के ऊपर इनाम की घोषणा भी की है

Advertisement

Published May 18th, 2021 at 21:42 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo