Advertisement

Updated November 26th, 2022 at 10:47 IST

साइड नहीं देने पर हुई कहासुनी, फिर चल पड़े थप्पड़... Bengaluru में रोडरेज की घटना का Video Viral

वीडियो में बस ड्राइवर को बाइक सवार (Bike Rider) को पीटते हुए देखा जा सकता है, जबकि उसकी पत्नी मदद के लिए चिल्ला रही थी।

Reported by: Dalchand Kumar
Credit- @rakeshprakash1/Twitter
Credit- @rakeshprakash1/Twitter | Image:self
Advertisement

'आईटी सिटी' और कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से एक रोडरेज (Road Rage) की घटना सामने आई है। गुरुवार से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में बस ड्राइवर को बाइक सवार (Bike Rider) को पीटते हुए देखा जा सकता है, जबकि उसकी पत्नी मदद के लिए चिल्ला रही थी। घटना उत्तर पूर्व बेंगलुरु (Bengaluru) के येलहंका न्यू टाउन में पुत्तनहल्ली क्षेत्र की बताई जा रही है। हालांकि बेंगलुरु मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (BMTC) के बस ड्राइवर को वायरल वीडियो के बाद गुरुवार को निलंबित कर दिया।

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सरकारी बस का ड्राइवर एक युवक को जमकर पीट रहा है। इस दौरान एक महिला को चिल्लाते हुए सुना जा सकता है। बताया जा रहा है ये महिला उस युवक की पत्नी थी। हालांकि वीडियो में कुछ लोगों को बीच बचाव करते हुए देखा जा सकता है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, घटना मंगलवार की थी। संदीप बेनिफेस नाम का एक युवक अपनी पत्नी के साथ बाइक पर जा रहा था। इस बीच बस का ड्राइवर एक दूसरी बस को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था, लेकिन बीच में बाइक का गई थी। इस बात को लेकर बाइक सवार और बस ड्राइवर के बीच 'तू-तू, मैं-मैं' होने लगी थी। बाद में मामूली कहासुनी हाथापाई तक पहुंच गई और फिर बस ड्राइवर ने बाइक सवार युवक को जमकर पीटना शुरू कर दिया। 

यह भी पढ़ें: एमसीडी चुनाव : कांग्रेस के पूर्व विधायक के खिलाफ पुलिसकर्मी के साथ ‘मारपीट’ का मामला दर्ज

इसके बाद यह पूरा मामला पुलिस के पास पहुंच गया। बाइख सवार युवक ने येलहंका न्यू टाउन पुलिस को अपनी शिकायत दी और आरोप लगाया कि बस ड्राइवर लगातार हॉर्न बजा रहा था। मैंने रास्ता दे दिया था, लेकिन उसने बाद में बाइक को रुकवाकर उसकी पिटाई कर दी। बताया जा रहा है कि आरोपी ड्राइवर ने भी पुलिस में एक शिकायत दी है और उसने बाइक सवार पर आपत्तिजनक इशारा करने का आरोप लगाया। फिलहाल शिकायत के बाद बेंगलुरु मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन ने बस चालक को निलंबित कर दिया है।

यह भी पढ़ें: Satyendar Jain का एक और वीडियो सामने आया, इस बार Tihar Jail के निलंबित सुप्रीटेंडेंट संग मीटिंग करते दिखे

Advertisement

Published November 26th, 2022 at 10:47 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo