Advertisement

Updated February 28th, 2019 at 17:53 IST

पाकिस्तान का ना'पाक' मंसूबा हुआ बेपर्दा: भारत को टारगेट करने के लिए PAK लड़ाकू विमान F-16 में फिट थी मिसाइल

पाकिस्तान का सबसे बड़ा झूठ बेनकाब , पाक ने लड़ाकू विमान F-16 में इस्तेमाल किया था गाइडेड मिसाइल >

Reported by: Amit Bajpayee
| Image:self
Advertisement

पाकिस्तान का सबसे बड़ा झूठ आज पकड़ा गया है उसने अंतराष्ट्रीय स्तर पर यह बयान दे रहा था कि उसकी वायुसेना ने बुधवार को घुसपैठ के दौरान भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना नहीं बनाया था । लेकिन रिपब्लिक भारत ने पाकिस्तानी झूठ का पर्दाफ़ाश कर दिया। 

दरअसल, भारत ने पाकिस्तान के जिस F16 को विमान को कल मार गिराया था उसका मलबा मिला है। इन मलवों के साथ गाइडेड मिसाइल का मलवा भी मिला है। आपके सामने मौजूद तस्वीर में गाइडेड मिसाइल AIM-120C का सीरियल नंबर भी देख सकते हैं।

बता दें यह गाइडेड मिसाइल अमेरिका ने पाकिस्तान सरकार को दिया था। ताकि वह आतंकियों के खिलाफ इनका प्रयोग कर सके। मिसाइल सौंपते हुए अमेरिका ने पाकिस्तान ने सख्त आदेश दिए थे कि इसका प्रयोग वह भारत के खिलाफ कभी नहीं करें। लेकिन पाकिस्तान अपनी करतूत से बाज आने वाला क़तई नहीं था और उसने कुछ ऐसा ही किया। लेकिन आपके अपने भरोसेमंद चैनल रिपब्लिक भारत ने पाकिस्तान के झूठ वाले चेहरे को बेनकाब कर दिया है।

इस तस्वीर से यह साफ हो गया है कि पाकिस्तान ने भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने के लिए अमरीका द्वारा बनाई गई मिसाइल का प्रयोग किया। 

बता दें कल पाकिस्तान सरकार ने दावा किया कि आज हमने पाकिस्तानी सीमा में रहकर ही नियंत्रण रेखा के पार हमले किए, यह बदला नहीं है, हम सिर्फ यह दिखाना चाहते थे कि हम आत्मरक्षा में सक्षम हैं।  हमारा लक्ष्य असैन्य था, ताकि जानी नुकसान न हो । हम तनाव को बढ़ाना नहीं चाहते।

वहीं रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा पाकिस्तानी विमानों ने नौशेरा और राजौरी सेक्टर के कई सैन्य प्रतिष्ठानों को स्पष्ट्र रप से निशाना लेकिन भारतीय वायुसेना के लड़ाकू गश्ती दल ने उनकी कोशिशों को नाकाम कर दिया।

Advertisement

Published February 28th, 2019 at 17:35 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo