Advertisement

Updated January 31st, 2019 at 09:07 IST

VVIP हेलीकॉप्टर घोटाला: दो आरोपियों को दुबई से लाया गया भारत, आज हो सकती है अदालत में पेशी

अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलिकॉप्टर घोटाले को लेकर जांच कर रही एजेंसियों की जांच में एक के बाद एक नया मोड़ आ रहा है।

Reported by: Ayush Sinha
| Image:self
Advertisement

अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलिकॉप्टर घोटाले को लेकर जांच कर रही एजेंसियों की जांच में एक के बाद एक नया मोड़ आ रहा है। भ्रष्टाचार के चर्चित मामलों की जांच कर रही एजेंसियां वीवीआईपी हेलीकाप्टर मामले में वांछित दुबई के एक कारेाबारी और एक कॉरपोरेट उड्डयन लॉबिइस्ट को भारत लाया गया है।

प्रवर्तन निदेशालय (ED) के वरिष्ठ अधिकारी ने इस खबर की पुष्टि कर दी है कि मामले में आरोपी राजीव सक्सेना को भी हिरासत में पहुंच चुका है। एयर इंडिया से जुड़े डील और FCRA के उल्लंघन मामले का आरोपी दीपक तलवार को आज सुबह करीब साढ़े तीन बजे दिल्ली स्थित ED के जामनगर हाउस दफ़्तर लाया गया था। आरोपी राजीव सक्सेना को भी ED की टीम बाद में अपने दफ्तर लेकर आई है।

अधिकारियों ने बुधवार को बताया था कि 3600 करोड़ रुपए के अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकाप्टर घोटाले मामले के संबंध में दुबई के अधिकरियों ने राजीव शमशेर बहादुर सक्सेना को बुधवार की सुबह पकड़ा गया। सक्सेना को धन शोधन के आरोपों में उनकी भूमिका की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को सौंप दिया गया है।

रिपब्लिक भारत को मिली EXCLUSIVE जानकारी के मुताबिक दोनों आरोपियों को आज पटियाला कोर्ट में पेश किया जा सकता है। पुख्ता सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक दोनों आरोपियों को करीब दो बजे अदालत में पेश किया जाएगा। पेशी के बाद रिमांड मांगी जाएगी।

अकाउंटेंट का भी काम करने वाले सक्सेना को दुबई के अधिकारियों द्वारा ईडी के आग्रह पर एक अदालत के गैरजमानती वारंट जारी करने के आधार पर भारत भेजा गया है। 

बता दें, इस मामले में सह आरोपी और कथित बिचौलिये ब्रिटिश नागरिक क्रिश्चियन जेम्स मिशेल को पिछले साल दिसंबर में दुबई से प्रत्यर्पित करके भारत लाया गया था। वह फिलहाल न्यायिक हिरासत में है।

जानकारी के अनुसार सक्सेना के वकीलों ने आरोप लगाया कि उनके खिलाफ यूएई में कोई प्रत्यर्पण कार्यवाही शुरू नहीं हुई और उन्हें भारत भेजे जाने के समय अपने परिवार या वकीलों से मिलने नहीं दिया गया।

इसे भी पढ़ें - अगस्ता वेस्टलैंड केस में बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल ने लिया श्रीमती गांधी का नाम, बचाव में उतरी कांग्रेस

ईडी ने दुबई में रहने वाले सक्सेना को इस मामले में कई बार तलब किया था और 2017 में चेन्नई हवाई अड्डे से उसकी पत्नी शिवानी सक्सेना को गिरफ्तार किया था। वह जमानत पर रिहा चल रही है। ईडी का आरोप है कि सक्सेना, उसकी पत्नी और दुबई स्थित उसकी दो फर्मों ने धन शोधन किया।

गौरतलब है कि इससे पहले अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले मामले में जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारीयों ने दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट को बताया कि क्रिश्चियन जेम्स मिशेल ने श्रीमती गांधी का नाम लिया है। उन्होंने यह नाम किस संदर्भ में लिया है यह कहा नहीं जा सकता हैं।

Advertisement

Published January 31st, 2019 at 08:54 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

4 घंटे पहलेे
1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo