Advertisement

Updated November 21st, 2018 at 16:53 IST

अमृतसर ब्लास्ट: CM अमरिंदर सिंह ने कहा- 'हमले के पीछे आतंकवादियों का हाथ ..'

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए इस घटना को साफतौर पर आतंकवादी घटना बताया है.

Reported by: Gaurav Kumar
| Image:self
Advertisement

रविवार को पंजाब के अमृतसर में स्थित निरंकारी भवन में ग्रेनेड से हमला किया गया था. जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी एवं कई अन्य लोग इसमें घायल हो गए थे. वहीं अब इस पूरे मामले में पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मीडिया से बात की. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए इस घटना को साफतौर पर आतंकवादी घटना बताया है. उन्होंने पाकिस्तान पर इस हमले को अंजाम देने की बात कही है.

मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने इस दौरान संदिग्धों की फोटो भी दिखाई. उन्होंने कहा कि 'मुझे ये बाताते हुए खुशी हो रही है कि पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इसमें दो लोग शामिल थे.. 26 साल के विक्रमजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. दूसरे व्यक्ति को भी हम जल्द ही गिरफ्तार कर लेंगे.'

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा, 'पाकिस्तान, खालिस्तान लिबरेशन फोर्स को आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए इस्तेमाल कर रहा है. अमृतसर में जिन लोगों ने ब्लास्ट किया था वो ट्रैन्ड (अनुभवी) नहीं थे. उन्हें बस निरंकारी भवन में ग्रेनेड फैंकने के लिए कहा गया था. पाकिस्तान की ISI इन दिनों काफी ज्यादा एक्टिव है. वो लोग यहां पर हथियार पहुंचा रहे हैं. ये पाकिस्तान की लाइसेंस प्राप्त ग्रेनेड था.' 

इसके साथ ही अमरिंदर सिंह ने कहा, 'हम जल्द ही दूसरे आरोपी को अपने गिरफ्त में लें लेंगे. ये पूरा मामला कोई धार्मिक मसला नहीं है. ये साफतौर पर आतंकवादी घटना है. इसमें कश्मीर लिंक भी हो सकता है. हम आरोपी से इस पूरे मामले पर पूछताछ कर रहे हैं.' 

'पाकिस्तान भारत की सामंजस्य को बिगाड़ना चाहता है. हम 2017 से कह रहे हैं.. आर्मी चीफ ने इस मामले में कुछ दिन पहले ही बयान दिया था. दुख की बात है कि राजनीति जगत के लोग इस मामले में लाभ लेने की कोशिश कर रहे हैं.' 

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा, 'हमारे पास 87000 पुलिसकर्मी हैं लेकिन हम दो या तीन लोगों पर 1 पुलिसकर्मी नहीं रख सकते. वो अपना काम बखूबी निभा रहे हैं. पुलिसकर्मी रात दिन एक कर करके अपना काम कर रहे हैं.'

गौरतलब है कि हमलावर अपने हाथों में हथियार और नकाब पहनकर आए थे..और उन्होंने सत्संग भवन के परिसर में वहां मौजूद लोगों पर फायरिंग करते हुए ग्रेनेड फेंका था. 

Advertisement

Published November 21st, 2018 at 16:53 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo