Advertisement

Updated March 30th, 2019 at 17:48 IST

PM मोदी की कविता को मिली लता मंगेशकर की आवाज़: यहां सुनिए पूरा गाना

लता मंगेशकर, जो मधुर आवाज की पुलिंदा हैं, उनकी इस गीत सुनने के बाद जाहिर तौर पर हर हिंदुस्तानी का पोर-पोर देश भक्ति से ओत-प्रोत हो जाएगा।

Reported by: Ayush Sinha
| Image:self
Advertisement

हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने पुलवामा अटैक के बाद पाकिस्तान में हुए सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर देश के लोगों को संबोधित किया था। इसी भाषण में उन्होंने कविता की कुछ पंक्तियों 'सौगंध मुझे इस मिट्टी की' का ज़िक्र किया था।

देश के जवानों को  समर्पित करते हुए स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने एक बेहतरीन गाना तैयार किया है। जिसमें पीएम मोदी द्वारा बोले उन्हीं खूबसूरत पंक्तियों का ज़िक्र किया गया है।

लता मंगेशकर, जो मधुर आवाज की पुलिंदा हैं, उनकी इस गीत सुनने के बाद जाहिर तौर पर हर हिंदुस्तानी का पोर-पोर देश भक्ति से ओत-प्रोत हो जाएगा।

अपने गीत को शुरू करने से पहले उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जिक्र भी किया। इस दौरान उन्होंने अपने इस गीत को वीर-जवानों और देशवासियों को समर्पित किया।

उन्होंने इस क्लिप में कहा है, ''नमस्कार, कुछ दिनों पहले मैं भारत के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र भाई मोदी जी का भाषण सुन रही थी। उन्होंने एक कविता की कुछ पंक्तियां कही थी। जो मुझे वास्तव में हर भारतीय के मन की बात लगी। और वो पंक्तियां मेने मन को भी छू गई। उसे मैंने रिकॉर्ड किया है और आज हमारे देश के वीर जवानों को, और हमारी देश की जनता को मैं समर्पित करती हूं। जय हिंद...''

सुने वो गाना जिसे लता मंगेशकर ने इतनी खूबसूरती से तैयार किया है।

यहां पढ़ें पूरी कविता... जिसका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उस भाषण में जिक्र किया था और उसपर लता मंगेशकर ने गाना तैयार कर दिया।

सौगंध मुझे इस मिट्टी की, मैं देश नहीं मिटने दूंगा।
मैं देश नहीं रुकने दूंगा, मैं देश नहीं झुकने दूंगा।।
मेरा वचन है भारत मां को तेरा शीश नहीं झुकने दूंगा।
सौगंध मुझे इस मिट्टी की मैं देश नहीं मिटने दूंगा
''जाग रहा है देश मेरा हर भारतवासी जीतेगा।
सौगंध मुझे इस मिट्टी की मैं देश नहीं मिटने दूंगा।।
हमें फिर से दोहराना है और खुद को याद दिलाना है।
न भटकेंगे न अटकेंगे कुछ भी हो हम देश नहीं मिटने देंगे।
सौगंध मुझे इस मिट्टी की मैं देश नहीं मिटने दूंगा।।
मैं देश नहीं रुकने दूंगा, मैं देश नहीं झुकने दूंगा।''

इस गीत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्वीट कर लता मंगेशकर का आभार जताया है।

 

Advertisement

Published March 30th, 2019 at 17:36 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo