Advertisement
Whatsapp logo

Updated June 13th, 2019 at 11:52 IST

SCO Summit: शी जिनपिंग और ब्लादिमिर पुतिन से करेंगे मुलाकात PM मोदी, आतंकवाद पर होगा भारत का फोकस

शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) का 19वां शिखर सम्मेलन 13-14 जून को किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में हो रहा है।

Reported by: Neeraj Chouhan
| Image:self
Advertisement

किर्गिस्‍तान की राजधानी बिश्‍केक में शंघाई सहयोग संगठन का जो शिखर सम्मेलन होने वाला है। उस पर इस वक्त देश की ही नहीं, पूरी दुनिया की नज़र है।  ऐसा इसलिए है क्योंकि इस शिखर सम्मेलन में कई बड़े देशों के राष्ट्राध्यक्ष शामिल होने जा रहे हैं। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शंघाई सहयोग संगठन के इस सम्मेलन में हिस्सा लेने वाले हैं।  लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद दूसरी बार देश की सत्ता संभालने के बाद ये पहला मौका है, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शंघाई सहयोग संगठन के सम्मेलन में शामिल होंगे। 

मोदी यहां चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मिलेंगे। इसके अलावा, रूस के राश्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से भी पीएम मोदी की मुलाकात होगी। 

शी जिनपिंग ने पिछले महीने लोकसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले ही प्रधानमंत्री मोदी को चुनाव जीतने की शुभकामनाएं दी थीं। अब दोनों राष्ट्राध्यक्ष बिश्‍केक में आमने-सामने होंगे। 

अहम बात ये है कि शी जिनपिंग इस सम्मेलन में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से भी मुलाकात करेंगे। चीन के उप विदेश मंत्री इस बात को साफ कर चुके हैं।  हालांकि चीन ने इस बात पर जोर दिया है कि इस मंच का इस्तेमाल रिश्तों में सुधार के लिए किया जाएगा, अपने मतभेदों को उठाने के लिए नहीं। 

SCO के इस सम्मेलन में जिस पर सबकी नज़र है, वो है मोदी और इमरान खान पर...क्योंकि भारत पहले ही साफ कर चुका है कि एससीओ समिट में पीएम मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के बीच कोई बातचीत नहीं होगी। 

माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी SCO के मंच से एक बार फिर आतंक का मुद्दा उठाएंगे। खबर है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की मौजूदगी में भारत आतंक के मुद्दे पर पड़ोसी देश को आड़े हाथ लेगा। आतंक के अलावा SCO की बैठक में अफ़ग़ानिस्तान और कट्टरवाद पर भी चर्चा हो सकती है। 

शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) का 19वां शिखर सम्मेलन 13-14 जून को किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग भी इस शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए पहुंचे चुके हैं या पहुंचने वाले हैं।

एससीओ चीन के नेतृत्व वाला आठ सदस्यीय आर्थिक और सुरक्षा समूह है। इसके संस्थापक सदस्यों में चीन, रूस, कजाखस्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान शामिल हैं।

भारत और पाकिस्तान को साल 2017 में इस समूह में शामिल किया गया।

Advertisement

Published June 13th, 2019 at 11:51 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Congress leader Mallikarjun Kharge
37 मिनट पहलेे
NSA Ajit Doval
1 घंटे पहलेे
sita soren joins bjp
1 घंटे पहलेे
FIEO
1 घंटे पहलेे
Congress
1 घंटे पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement