Advertisement

Updated February 25th, 2021 at 18:37 IST

'आतंकिस्तान' पर 'ब्लैक लिस्ट' की तलवार: FATF का फैसला- ग्रे लिस्ट में ही रहेगा पाकिस्तान पर

फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स यानि एफएटीएफ आज पाकिस्तान को एक और झटका दिया है।

Reported by: Amit Bajpayee
| Image:self
Advertisement

फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स यानि एफएटीएफ आज पाकिस्तान को एक और झटका दिया है। पेरिस में हो रही बैठक में FATF ने फैसला किया गया है कि पाकिस्तान ग्रे लिस्ट में ही रहेगा। दशकों तक भारत के खिलाफ आतंक की खेती कर रहा आतंकिस्तान को एफएटीएफ से कोई राहत नहीं मिली है। जिस आतंकवाद को पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ हथियार बनाया था अब वही उसकी तबाही का सामान बन चुका है।  पाकिस्तान को  ग्रे लिस्ट में शामिल होने के कारण करीब 38 अरब डॉलर का नुकसान उठाना पड़ा है। 

बता दें, पाकिस्तान जून 2018 से ही ग्रे लिस्ट में है। इससे पहले वह 2012 से 2015 तक भी इस लिस्ट में रहा है। पाकिस्तान को 27 शर्तों को पूरा करने के लिए सितंबर 2019 तक का समय मिला था। 2020 में पाकिस्तान ने 21 शर्तों का पालन तो कर लिया, लेकिन अब भी छह शर्तों का पालन नहीं कर पाया है।  

जानकारी के अनुसार आतंक को पालने वाला पाकिस्तान आतंकी फंडिंग पर रोक न लगाने की वजह से ग्रे लिस्ट में ही रहेगा। एफएटीएफ के हंटर से बचने के लिए पाकिस्तान हर दांव आजमाया लेकिन सफल नहीं हुआ। एक तरफ तो वो डीजीएओ की बैठक में शांति की बात करता है लेकिन दूसरी तरफ एलओसी के पास लॉन्च पैड तैयार कर रहा है। यह साफ है कि पाकिस्तान का वादा और इरादा हमेशा की तरह अलग हैं।

खुफिया सूत्रों से अनुसार, एलओसी के पास 5 लॉच पैड पर आतंकी घुसपैठ करने की फिराक में है। इससे साफ है कि आतंकिस्तान एफएटीएफ के दवाब में शांति का नकाब पहनकर आतंक का खेल खेलने की साजिश रच रहा है। लेकिन पाकिस्तान भूल गया है कि अब दुनिया उसके छलावे में नहीं आने वाली। 

यह भी पढ़ें- LoC पर संघर्षविराम समझौते का होगा सख्ती से पालन, भारत-पाकिस्तान के DGMO में हुई बात . 

पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान को वैश्विक राजनीति की कीमत चुकानी पड़ी है। जानकारो की माने तो पाकिस्तान को तीन महकमों पर और काम  करने की जरूरत है।  

यह भी पढ़ें - फिर शर्मिंदा हुआ पाकिस्तान: श्रीलंका ने अपने संसद में इमरान खान के भाषण को किया रद्द . .

Advertisement

Published February 25th, 2021 at 18:35 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

8 घंटे पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo