Advertisement

Updated February 25th, 2021 at 20:48 IST

भगोड़े नीरव मोदी को जल्द ही भारत लाया जाएगा, जानें लंदन की अदालत ने क्या कहा

वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट के जज सैमुअल गोजी ने फैसला सुनाते हुए कहा कि यह पूरी तरह से स्पष्ट है कि नीरव मोदी को भारत में कई सवालों के जवाब देने है।

Reported by: Digital Desk
| Image:self
Advertisement

पंजाब नेशनल बैंक के 13 हजार 600 करोड़ रुपये के घोटाले में नीरव के भारत प्रत्यर्पण की मंजूरी मिल गई है। जल्द ही भगोड़ा हीरा कारोबारी नीरव मोदी भारत की जेल में नजर आएगा। लंदन की वेस्टमिंस्टर कोर्ट ने गुरुवार को एतिहासिक फैसले में नीरव मोदी को सबूत नष्ट करने और गवाहों को जान से मारने की धमकी देने के लिए जिम्मेदार बताया। जज सैमुअल गूजी ने अपने फैसले में साफ कहा कि नीरव मोदी को आरोपी ठहराने के लिए इतने सबूत काफी हैं। बता दें,  नीरव मोदी, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए वेस्टमिंस्टर कोर्ट के सामने पेश हुआ। 

जज ने ये सुनाया फैसला 

वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट के जज सैमुअल गोजी ने फैसला सुनाते हुए कहा कि यह पूरी तरह से स्पष्ट है कि नीरव मोदी को भारत में कई सवालों के जवाब देने है। भारत में जाने पर उसे दोषी करार दिए जाने की पूरी संभावना है। जज ने यह भी कहा कि नीरव मोदी की ओर से दिए कई बयान आपस में मेल नहीं खाते हैं। जज के मुताबिक इस बात के कोई सबूत नहीं है कि अगर उन्हें प्रत्यर्पित किया गया तो उनके साथ न्याय नहीं होगा । जज ने इस बात का जिक्र भी किया कि नीरव मोदी और बैंक के अधिकारियों  बीच सीधे संबंध थे। जिसका फायदा नीरव ने बखूबी उठाया और पकड़े जाने के डर से भारत से फरार हो गया। 

बता दें, भारत के भगोड़ा हीरा कारोबारी नीरव मोदी को लंदन की बेस्टमिंस्टर कोर्ट ने तगड़ा झटका दिया है। कोर्ट ने नीरव के भारत प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी है। नीरव मोदी ने PNBसे हजारों करोड़ रुपए बतौर लोन लिए। लेकिन लोन चुकाने की जगह वो बैंक अधिकारियों से सौदेबाजी करने लगा और खुद को फंसा देख वो भारत से फरार हो गया।

बताते चलें कि नीरव मोदी फिलहाल लंदन की एक जेल में बंद है। अदालत के फैसले को इसके बाद ब्रिटेन की गृह मंत्री प्रीति पटेल के पास हस्ताक्षर के लिए भेजा जाएगा। हालांकि, नीरव मोदी के पास अभी हाई कोर्ट में अपील का अधिकर है। जिससे माना जा रहा है कि इस मामले की सुनवाई अभी और लंबी खिंच सकती है। नीरव मोदी को प्रत्यर्पण वॉरंट पर 19 मार्च 2019 को गिरफ्तार किया गया था प्रत्यर्पण मामले के सिलसिले में हुई कई सुनवाइयों के दौरान वह वॉन्ड्सवर्थ जेल से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिये शामिल हुआ था।

यह भी पढ़ें- भगोड़े नीरव मोदी को लाया जाएगा भारत, ब्रिटेन की कोर्ट ने दिए आदेश

फोर्ब्स के मुताबिक 2017 में नीरव मोदी की कुल दौलत करीब 11 हजार 700 करोड़ रुपए थी। नीरव मुंबई के अलावा विदेशों से अपना बिजनेस ऑपरेट करता था। मार्च 2018 में नीरव मोदी ने न्यूयॉर्क में बैंकरप्सी प्रोटेक्शन के तहत याचिका दायर की थी।मतलब साफ है कि भारत के भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी के अच्छे दिन लद गए हैं।

 

 

Advertisement

Published February 25th, 2021 at 20:48 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo