Advertisement

Updated March 19th, 2019 at 10:15 IST

2 साल की योगी सरकार का रिपोर्ट कार्ड, CM योगी के कामकाज का ब्यौरा। देखें LIVE

योगी तीन वर्ष की कार्ययोजना भी साझा कर सकते हैं। लोकसभा चुनाव आचार संहिता के बीच योगी सरकार अपने कार्यकाल के दो वर्ष पूरे कर रही है।

Reported by: Ayush Sinha
| Image:self
Advertisement

यहां देखें : LIVE UPDATES 


यूपी में आज सीएम योगी अपना रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे, सूबे में योगी सरकार को आज दो साल पूरे हो गए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस मौके पर समाजवादी पार्टी-बहुजन समाज पार्टी के दस वर्ष की तुलना में अपनी सरकार के दो वर्ष की उपलब्धियां गिनाएंगे। 

योगी तीन वर्ष की कार्ययोजना भी साझा कर सकते हैं। लोकसभा चुनाव आचार संहिता के बीच योगी सरकार अपने कार्यकाल के दो वर्ष पूरे कर रही है। प्रदेश के मुख्य विपक्षी दल सपा और बसपा लोकसभा चुनाव मिलकर लड़ रहे हैं। 

यूपी के सियासी गलियारे में घोर विरोधी माने जाने वाली दो पार्टियां सपा-बसपा के गठबंधन के बाद प्रदेश के सियासी मायने बदलते दिखाई दे रहे हैं। लिहाजा भाजपा सरकार, सपा-बसपा के 10 वर्ष के शासनकाल में हुए कार्यों की तुलना कर अपने दो वर्ष की उपलब्धियों का लेखाजोखा पेश करने की तैयारी कर रही है।

योगी सरकार की बड़ी उपलब्धियां

  • भव्य कुंभ-दिव्य कुंभ
  • भारतीय प्रवासी दिवस का सफल आयोजन
  • मुख्यमंत्री किसान ऋण माफी 
  • किसान सम्मान निधि योजना 
  • सर्वाधिक किसानों को लाभ
  • 2.50 लाख सरकारी नौकरियां
  • राजस्व बढ़कर 1 लाख 34 हजार करोड़
  • यूपी में अपराध पर लगाम

प्रयागराज में भव्य कुंभ-दिव्य कुंभ के शानदार आयोजन के बाद उत्तर प्रदेश की योगी सरकार काफी चर्चा में है। इसके अलावा देश का 15वां और उत्तर प्रदेश के पहले प्रवासी भारतीय दिवस का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में सफल आयोजन हुआ। 21 से 23 जनवरी तक वाराणसी में चले तीन दिवसीय प्रवासी भारतीय दिवस में 7 हजार से ज्यादा प्रवासी भारतीय एकत्रित हुई।

मुख्यमंत्री किसान ऋण माफी, किसान सम्मान निधि योजना और सर्वाधिक किसानों को लाभ के चलते कृषि वर्ग से जुड़े लोगों को काफी राहत मिली है। इसके अलावा प्रदेश में 2.50 लाख सरकारी नौकरियां, राजस्व बढ़कर 1 लाख 34 हजार करोड़ और सबसे बड़ी उपलब्धि ये कि यूपी में अपराध पर लगाम लगाने में काफी हद तक कामयाबी मिली है।

इसे भी पढ़ें - देखें : पुलवामा हमले में शहीदों की शहादत के सवाल पर छलका सीएम योगी आदित्यनाथ का दर्द, फूट-फूटकर रोए

ऐसे में आज सीएम योगी जनता के सामने दो साल में किए अपने कामकाज का ब्यौरा पेश करेंगे। फिर इसके बाद वो दिल्ली में बीजेपी की बैठक में शामिल होंगे।

Advertisement

Published March 19th, 2019 at 09:57 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo