Advertisement

Updated April 12th, 2021 at 22:33 IST

मुख्तार अंसारी से मिलने की वकील को नहीं मिली परमीशन, जेल के गेट से वापस लौटा

माफिया मुख्तार अंसारी से बांदा जेल मिलने उनके वकिल पहुंचे। लेकिन उन्हें गेट से ही वापस लोटा दिया गया।

Reported by: Digital Desk
| Image:self
Advertisement


उत्तर प्रदेश में योगी की जेल में डॉन अंसारी के आने के बाद शिकंजा लगातार कसता जा रहा है।  इस बीच माफिया मुख्तार अंसारी से बांदा जेल मिलने उनके वकिल पहुंचे। लेकिन उन्हें गेट से ही वापस लोटा दिया गया। हालांकि, वकिल द्वारा लाया गया सामान नियामनुसार लगभग 36 घंटे बाद मुख्तार तक पहुंचा दिया जाएगा।

बता दें, पंजाब की रूपनगर जेल से माफिया मुख्तार अंसारी  को बादां जेल शिफ्ट किया गया था। मुख्तार के वापस यूपी लौटने के पांच दिन बाद उससे मिलने प्रयागराज के वकिल अनिमेष शुक्ला मिलने पहुंचे। आपको याद है कि मुख्तार के  बांदा जेले शिफ्ट किए जाने के बाद सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी कर दी गई है। ऐसे में मुख्तार से मिलने के लिए जेल गेट पर दरखास्त करनी पड़ती है और इसके लिए आवेदन लिख कर देना पड़ता है। आवदेन को पढ़ने के बाद जेलर जेल के अंदर मुख्तार से मिलने के लिए हामी भरते हैं। इसी के तहत मुख्तार के वकिल ने जेलर को आवेदन लिख कर दिया । हालांकि जेलर से कोविड 19 की गाइड लाइन को लेकर मुलाकात के लिए हांमी नहीं भरी। काफी देर तक इंतजार करने के बाद मुख्तार के वकिल वापस लौट गए। 

जानकारी के अनुसार माफिया मुख्तार के वकिल उनके लिए देशी घी, अचार, खजूर और बिस्कुट ले कर आए थे। लेकिन अनुमती नहीं मिलने की वजह से उन्हें यह सारा समान गेट में सुरक्षकर्मियों को देकर वापस लौटना पड़ा।  सुरक्षा कर्मियों के हवाले किए गए पॉलीथिन के कैरीबैग में देशी घी, अचार, खजूर, बिस्कुट, रूहआफजा समेत खाने का सामान था।

मंडल कारागार बांदा के प्रभारी जेलनर पीके त्रिपाठी ने बताया कि 'कोविड-19 को लेकर किसी प्रकार की मुलाकात नहीं कराई जा रही है। मुख्तार अंसारी के अधिवक्ता को यह जानकारी दी गई थी। जो सामान आया है, नियम के तहत उसे 36 घंटे बाद बैरक में भेज दिया जाएगा। - पीके त्रिपाठी, प्रभारी जेलर, मंडल कारागार बांदा।'

बता दें, यू पी की बांदा जेल में बंद बाहुबली मुख्तार अंसारी की आज दो मामलों में पेशी है। पंजाब की मोहाली कोर्ट में रंगदारी मामले में मुख्तार अंसारी की पेशी होगी, जबकि लखनऊ में 21 साल पुराने मामले में जेलर और डिप्टी जेलर के साथ मारपीट के मामले में आरोप तय होने हैं।

यह भी पढ़े-ं बंद मुख्तार अंसारी की मुश्किलें बढ़ी: लखनऊ के जेलर और डिप्टी जेलर पर हमला मामले में आज तय हो सकता है आरोप

Advertisement

Published April 12th, 2021 at 22:33 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo