Advertisement

Updated April 13th, 2021 at 11:59 IST

बंद मुख्तार अंसारी की मुश्किलें बढ़ी: लखनऊ के जेलर और डिप्टी जेलर पर हमला मामले में आज तय हो सकता है आरोप

2003 को लखनऊ जेल के जेलर एसएन द्विवेदी ने आलमबाग थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी।

Reported by: Neeraj Chouhan
| Image:self
Advertisement

बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के गुनाहों की फेहरिस्त जितनी लंबी है उतनी ही पुरानी है। उन्हीं गुनाहों में से एक गुनाह का पन्ना आज खुलने जा रहा है। 18 साल पुराने जेलर और डिप्टी जेलर के साथ मारपीट केस में माफिया डॉन मुख्तार अंसारी को आज कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा। 

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एमपी-एमएलए कोर्ट में  मुख्तार अंसारी की पेशी होगी। ऐसा पहली बार नहीं है जब माफिया डॉन को पेश होने का आदेश मिला हो इससे पहले कोर्ट ने मुख्तार को पेश होने का कई बार आदेश दिया था , लेकिन  पंजाब की रोपड़ जेल में बंद होने के कारण पेश नहीं हो रहा था। 

जेलर और डिप्टी जेलर पर हमले के जिस मामले में आज माफिया डॉन पेश होने वाला है पूरा मामला क्या है जरा समझ लीजिए 

2003 को लखनऊ जेल के जेलर एसएन द्विवेदी ने आलमबाग थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। दायर एफआईआर के मुताबिक पेशी से वापस आए बंदियों को जेल में दाखिल कराया जा रहा था तभी एक बंदी को मुख्तार अंसारी और उसके साथी पीटने लगे बंदी का बचाव करने आए जेलर और डिप्टी जेलर पर हमला किया गया। मुख्तार और उसके साथियों जेल स्टाफ पर पथराव करते हुए भागे थे

18 साल पुराने केस में पेशी, क्या है मामला ?

  • 3 अप्रैल 2003 को FIR दर्ज
  • पहले एक बंदी के साथ मारपीट
  • जेलर और डिप्टी जेलर पर हमला  
  • जेल स्टाफ पर पथराव 

 मुख्तार अंसारी की गैरमौजूदगी की वजह से इस मामले में अब तक आरोप तय नहीं हो पा रहे थे। माना जा रहा है वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आज होने वाली सुनवाई के दौरान आरोप तय हो सकता है। मुख्तार के अलावा इस मामले में यूसुफ चिश्ती, आलम, कल्लू पंडित और लालजी यादव पर भी आरोप तय होने हैं। युसूफ चिश्ती और आलम फिलहाल जेल में बंद हैं, जबकि कल्लू पंडित और लालजी यादव जमानत पर बाहर हैं। यानी बांदा में जेल में माफिया डॉन के गुनाहों की बही खाता का हिसाब किताब तेजी शुरु हो गया जल्द ही अंजाम तक पहुंचेगा।

Advertisement

Published April 12th, 2021 at 09:07 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo