Advertisement

Updated July 3rd, 2021 at 17:10 IST

डॉ हर्षवर्धन ने बंगाल सरकार की 'Benvax' पोर्टल पर कसा तंज, कहा - बंगाल की ‘जंगलराज’ को टीकाकरण में बाधक नहीं बनने दिया जाएगा

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि केंद्र के राष्ट्रव्यापी ‘ Co-WIN’ पोर्टल के स्थान पर राज्य सरकार द्वारा एक वैकल्पिक मंच टीकाकरण की प्रामाणिकता के सत्यापन में कई कठिनाइयों का उत्पन्न करेगा। 

Reported by: Manish Bharti
| Image:self

 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने राज्य में एक वैकल्पिक COVID-19 टीकाकरण पोर्टल 'बेनवैक्स' को कथित रूप से लॉन्च करने के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि केंद्र के राष्ट्रव्यापी ‘ Co-WIN’ पोर्टल के स्थान पर राज्य सरकार द्वारा एक वैकल्पिक मंच टीकाकरण की प्रामाणिकता के सत्यापन में कई कठिनाइयों का उत्पन्न करेगा। 

 

ट्वीट्स की एक श्रृंखला में, डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि वे  टीएमसी सरकार के 'जंगल राज' को भारत के COVID-19 टीकाकरण अभियान को नुकसान पहुंचाने की अनुमति नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। ख़बर के मुताबिक  भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को 'बेनवैक्स' के अस्तित्व के बारे में अवगत कराया था। उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखकर इस मुद्दे से अवगत कराया था। 

 

 

सुभेंदु ने 'बेनवैक्स' पर जताई चिंता

अपने पत्र में, सुभेंदु अधिकारी ने खुलासा किया कि पश्चिम बंगाल में टीका ममता बनर्जी के 'बेनवैक्स' पोर्टल के माध्यम से जारी किया जा रहा था और लोगों को स्थानीय रूप से तैयार प्रमाण पत्र जारी किए जा रहे थे। अधिकारी ने कहा, "भले ही असली टीके लगाए गए हों, लेकिन टीकाकरण डेटा को-विन पर अपडेट नहीं किया जाता है। इससे सही आँकड़ा नहीं मिल पाएगा। यदि कोई व्यक्ति राज्य  या  देश से बाहर यात्रा करना चाहता है तो भ्रम पैदा हो सकता है। 

 

क्या है कोलकाता वैक्सीन घोटाला

यह ख़बर ‘कोलकाता टीकाकरण घोटाले’ के बीच सुनने को मिल रहा है। इसमें नकली कोविशील्ड लेबल एक एंटीबायोटिक ‘एमिकासिन सल्फेट’ पर लगाया गया था, जिसकी मात्रा 500 मिलीग्राम थी। यह हड्डियों और जोड़ों, फेफड़ों, मस्तिष्क, रक्त के जीवाणु संक्रमण के इलाज में काम आता है। 

24 जून को, कोलकाता पुलिस ने दक्षिण कोलकाता में केएमसी के कस्बा कार्यालय में एक आईएएस अधिकारी के रूप में प्रतिरूपित देबंजन देब नाम के एक व्यक्ति पर छापा मारा, जहाँ से  बड़ी मात्रा में एमिकैसीन शीशियों और कोविशील्ड के नकली लेबल बरामद किया गया । 

भाजपा ने घोटाले में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की भूमिका का आरोप लगाते हुए कहा कि कई आपत्तिजनक तस्वीरें पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी पार्टी में आरोपी देबंजन देब के प्रभाव को दर्शाता है। 

इसे भी पढ़ें - ममता बनर्जी पर भड़कीं स्मृति ईरानी, कहा- 'चुनाव के बाद की हिंसा पर कलकत्ता हाईकोर्ट की टिप्पणियां चिंताजनक

इसे भी पढ़ें - पुष्कर सिंह धामी होंगे उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री

इसे भी पढ़ें - कलकत्ता हाईकोर्ट का ममता बनर्जी सरकार को आदेश, बहाल करें शुभेंदु अधिकारी की सुरक्षा

 

 

Advertisement

Published July 3rd, 2021 at 17:10 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

10 घंटे पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo