Advertisement

Updated February 28th, 2019 at 20:55 IST

तीनों सेनाओं की संयुक्‍त प्रेस कांफ्रेंस - ''हम पाकिस्तान के किसी भी गुस्ताखी का जवाब देने को तैयार हैं''

एवीएम आरजीके कपूर ने कहा कि हमारे पास यह दिखाने के लिए पर्याप्त सबूत हैं कि F-16 का उपयोग इस मिशन में किया गया ।

Reported by: Amit Bajpayee
| Image:self
Advertisement

भारत पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच तीन सेनाओं ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की।  इस दौरान एयर वाइस मार्शल आरजीके कपूर ने कहा कि पाक विमानों ने 27 फरवरी को LoC क्रॉस की , जहां सुखोई , मिराज और मिग-21 विमानों ने उनका रास्ता रोका। एरियल कॉमबेट में मिग ने एफ 16 को मार गिराया। एक मिग क्रैश हुआ और पायलट पीओके में गिरा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के विमानों ने सैन्य कंपाउंड के पास बम गिराए। हालांकि पाक विमानों की बमबारी में कोई नुकसान नहीं हुआ। 

एवीएम आरजीके कपूर ने आगे कहा कल पाक के कई जंगी जहाज भारतीय सीमा में आए। हमारे सैन्य ठिकानों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा । पाकिस्तान ने भारतीय सीमा का उल्लघंन करके सैन्य ठिकानों पर हमला करने की कोशिश की। न केवल सीजफायर तोड़ी बल्कि वायुसीमा का भी उल्लंघन किया। कल विंग कमांडर अभिनंदन वापस आएंगे।

कपूर ने कहा कि हमारे पास यह दिखाने के लिए पर्याप्त सबूत हैं कि F-16 का उपयोग इस मिशन में किया गया । AMRAAM मिसाइल लेकर उड़ने वाले पाकिस्तान के पास केवल एक जेट एफ-16 है । इसके टुकड़े भारत के राजौरी में मिले हैं।  हर जहाज का एक इलेक्ट्रॉनिक सिग्नेचर होता है जिससे हम रीड कर बता सकते हैं कि कौन सा जेट इस्तेमाल हुआ है। 

वहीं संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में मेजर जनरल सुरेंद्र सिंह ने कहा कि आंतकवाद  पाकिस्तान यह कह रहा है कि उन्होंने जानबूझकर ऐसे इलाकों को निशाना बनाया है जो खाली इलाके थे। लेकिन हमें पता है कि वे हमारे सैन्य ठिकानों को निशाना बना रहे थे। हमारी सेना ने जवाबी कार्रवाई के चलते वे सफल नहीं हो सके। 

मेजर जनरल सुरेंद्र ने कहा कि आतंकियों के खिलाफ एयरस्ट्राइक का जवाब देने के लिए , पाक सेना ने पहले सुंदरबनी , बिंबर , सवेरा और कृष्णा घाटी में बिना किसी वजह से क्रॉस बॉर्डर फायरिंग का सहारा लिया । जिसके बाद भारतीय सेना ने जवाब दिया ।

नौसेना के रियर एडमिरल दलबीर सिंह गुजराल ने कहा , पाकिस्तान अगर समुंद्री सीमा में किसी भी तरह की कोई गुस्ताखी करता है तो मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि इसका भरपूर जवाब दिया जाएगा। हम अपने देश और जनता की सुरक्षा का पूरा भरोसा दिलाते हैं। हम सब एक साथ मिलकर खड़े हैं । 

Advertisement

Published February 28th, 2019 at 20:55 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo