Advertisement

Updated July 1st, 2022 at 07:36 IST

J&K: सोपोर में दो हाइब्रिड आतंकवादी गिरफ्तार, श्रीनगर पुलिस और राष्ट्रीय राइफल्स की टीम ने की कार्रवाई

बुधवार को जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में हुई एक मुठभेड़ के दौरान लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी मारे गए।

Reported by: Nisha Bharti
| Image:self
Advertisement

उत्तरी कश्मीर के सोपोर में श्रीनगर पुलिस की एक टीम ने दो-हाइब्रिड आतंकवादियों को गिरफ्तार किया। आतंकियों की पहचान ख्रेव पंपोर के नवीद शफी वानी और कदलाबल पंपोर के फैजान राशिद तेली के रूप में हुई है। दोनों आतंकवादियों ने चिनार क्रॉसिंग पर एक चौकी पर संदिग्ध व्यवहार करने और मौके से भागने का प्रयास करने के बाद उन्हें रोक लिया।

एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा, “जम्मू-कश्मीर पुलिस, राष्ट्रीय राइफल्स (22RR) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (179 बटालियन) ने चेकपॉइंट पर आतंकवादियों को पकड़ लिया। उनके जुलूस से विस्फोटक और चार पिस्तौल, जिंदा राउंड और ग्रेनेड के साथ 16 जिलेटिन की छड़ें सहित कई हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए। 

26 जून को पकड़े गए एक संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ के आधार पर और एक अन्य संसाधन द्वारा पुष्टि की गई, संयुक्त अभियान आज 16: 00 बजे शुरू हुआ। तेजी से घेरा स्थापित करके और तलाशी अभियान चलाया गया। संदिग्ध ने भागने का प्रयास किया लेकिन 18: 00 तक पकड़ लिया गया। 

अमरनाथ यात्रा मार्ग के पास लश्कर के दो आतंकवादी ढेर

बुधवार को जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में हुई एक मुठभेड़ के दौरान लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी मारे गए। कथित तौर पर, मुठभेड़ स्थल अमरनाथ यात्रा के तीर्थ मार्ग के बहुत करीब था। कुलगाम में लश्कर के दो आतंकवादी मारे गए और बडगाम के बांदीपोरा में बुधवार को एक आतंकवादी सहयोगी के साथ एक हाइब्रिड आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया है।

जम्मू और कश्मीर में बडगाम के बांदीपोरा में विशिष्ट इनपुट पर कार्रवाई करते हुए, पुलिस ने सेना (14RR) और CRPF (तीसरेBn) के साथ बांदीपोरा के पापचन इलाके में स्थापित एक संयुक्त चौकी पर 01 चीनी ग्रेनेड के साथ प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर के एक हाइब्रिड आतंकवादी को गिरफ्तार किया। उसने अपनी स्कूटी बियरिंग रजिस्ट्रेशन नंबर जेके15ए-0839 के बूट के अंदर रखा था। उसकी पहचान महबूब-उल-इनाम के रूप में हुई है और वह नदिहाल बांदीपोरा का रहने वाला है। 

ये भी पढ़ें: उपमुख्यमंत्री का पद स्वीकार करते हुए खुश नहीं दिख रहे थे फडणवीस, परंतु आदेश का पालन किया: पवार

ये भी पढ़ें:  Kulgam: अमरनाथ यात्रा मार्ग के पास मुठभेड़ में लश्कर के दो आतंकवादी ढेर, IGP कश्मीर ने बताया 'सफल ऑपरेशन'

Advertisement

Published July 1st, 2022 at 07:36 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo