Advertisement

Updated February 26th, 2019 at 12:34 IST

भारत ने की पुष्टि, वायुसेना के एयर स्ट्राइक में मारा गया मसूद अजहर का रिश्तेदार

विदेश सचिव विजय गोखले ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर के जानकारी दी की इस एयर स्ट्राइक में मसूद अजहर का साला मौलाना यूसुफ अजहर उर्फ उस्ताद गौरी मारा गया।

Reported by: Amit Bajpayee
| Image:self
Advertisement

पुलवामा हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने सीमा पार छुपे बैठे जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों के खिलाफ बड़ी कार्र्वाई की है। भारतीय वायुसेना के विमानों ने बीती रात नियंत्रण रेखा के पार आतंकी कैंप्स पर करीब 1000 किलोग्राम के बम बरसाए । उन्होंने साथ ही बताया ही बताया कि इस हमले में करीब 200-300 आतंकियों समेत मसूद अजहर का साला मौलाना यूसुफ अजहर उर्फ उस्ताद गौरी को भी मारा गिराया।
भारत के विदेश सचिव विजय गोखले ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर के जानकारी दी की इस एयर स्ट्राइक में मसूद अजहर का साला मौलाना यूसुफ अजहर उर्फ उस्ताद गौरी मारा गया । इसके साथ ही जैश के ट्रेनर  को भी मार गिराया गया। 


विदेश सचिव विजय गोखले ने आगे बताया कि जैश-ए-मोहम्मद भारत में एक और फिदायीन हमले की फिराक में था। उसे नाकाम कर दिया गया है ।


14 फरवरी को पुलवामा हमले के एक दिन बाद ही 15  फरवरी तारिख एयर मार्शल बीएस धनोवा ने पीएम मोदी , रक्षा मंत्री और  NSA अजित डोभाल के सामने ''रीटेलिएट एयर स्ट्राइक '' का परजेंटशन रखा किस तरह से पाकिस्तान से बदला लिया जाएगा । इसके बाद रीटेलिएट एयर स्ट्राइक के लिए 24 फरवरी को बठिंडा से आगरा के बीच प्रैक्टिस की गई। 

जानकारी के अनुसार पुलवामा हमले के बाद पीएम मोदी ने नियंत्रण रेखा के पार पाकिस्तान के कब्जे वाले हिस्से पर हवाई हमले का आदेश दिया था । इसके बाद 26 फरवरी की रात करीब 3:30 बजे वायुसेना के 12 मिराज-2000 लड़ाकू विमानों ने आतंकियों के बेस कैंप पर हमला किया और उसे पूरी तरह तबाह कर दिया । वहीं भारत के एनएसए अजित डोभाल ने पीएम मोदी को जैश के टेरर कैंप पर इस एयरस्ट्राइक का ब्योरा दिया।

इस हाइस हाई लेवल मीटिंग के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू को आतंकिस्तान के खिलाफ भारतीय वायुसेना की कार्रवाई से अवगत कराया ।


 

Advertisement

Published February 26th, 2019 at 12:34 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo