Advertisement

Updated April 3rd, 2020 at 18:11 IST

मौलाना साद को क्राइम ब्रांच का नोटिस, पूछे 26 सवाल

इन 26 सवालों का नोटिस जारी कर क्राइम ब्रांच ने मौलाना साद से जल्द से जल्द जवाब देने के लिए कहा है।

Reported by: Rajneesh Sharma
| Image:self
Advertisement

निज़ामुद्दीन मरकज़ के हेड मौलाना साद एक ओर जहां फरार चल रहे हैं वहीं दूसरी तरफ दिल्ली क्राइम ब्रांच ने उन्हें नोटिस जारी करते हुए 26 सवाल पूछे हैं। 

इस तरह हैं 26 सवाल-

1) पूरा नाम, पता, आर्गेनाइजेशन कब रजिस्टर्ड करवाई थी।

2) आपके ऑफिस की पूरी डिटेल।

3) मरकज़ की मैनेजमेंट कमेटी में कितने लोग है उनकी पूरी डिटेल​​​​​​​।

4) आर्गेनाइजेशन द्वारा फ़ाइल की गई 3 साल की इनकम टैक्स रिटर्न्स।

5) पैन नंबर, बैंक अकाउंट नंबर, एक साल की बैंक स्टेटमेंट आपकी आर्गेनाइजेशन की दीजिये।

6) आपकी आर्गेनाइजेशन में काम करने वाले कर्मचारियों की पूरी डिटेल के साथ दीजिए।

7) आपकी आर्गेनाइजेशन द्वारा धार्मिक कार्यक्रम जो मरकज़ में ऑर्गनाइज किये गए 1 जनवरी 2019 से अब तक वो बताए और साथ ही साथ मरकज़ के दिन और कितने लोग हर मरकज़ में आये वो बताए​​​​​​।

8) मरकज़ के लिए कितना एरिया उपयोग किया गया उसका नक्शा दीजिये या जो साइट प्लान हो वो बताइये।

9)मरकज़ में कहां-कहां सीसीटीवी कैमरे लगे है वो बताइये अगर हां तो उनकी पूरी डिटेल बताएं। 

10) इस मामले में दिल्ली पुलिस की कौन सी परमिशन ली गई थी या किसी अन्य अथॉरिटी से मैनेजमेंट द्वारा इस धार्मिक प्रोग्राम में लोगों के इकट्ठे होने के लिए ली गई वो बताए अगर हां तो उसकी सर्टिफाइड कॉपी दें।

11) अगर कोई गाइडलाइन लिखित/ ओरल रूप में दिल्ली पुलिस से ली गई या फिर कोई दूसरी सरकारी अथॉरिटी से मरकज़ की मैनेजमेंट ने इस धार्मिक प्रोग्राम और गैदरिंग के लिए ली गई तो उसकी सर्टिफाइड कॉपी दीजिये।

12) उस किसी की सर्टिफाइड कॉपी जो मरकज़ की मैनेजमेंट कमेटी ने सरकार अथॉरिटी जिसमें पुलिस भी हो दीजिये​​​​​​​।

13) ऑडियो वीडियो रिकॉर्डिंग जो हो (अगर असल है तो) या फिर किसी भी शख्स के पास हो जो मरकज़ में शामिल हुआ था उसे सर्टिफिकेट के साथ u/s 65B Indian Evidence Act के तहत दीजिये।

14) सभी श्रद्धालुओं की पूरी डिटेल मुहैया करवाये देशी और विदेशियों ने 12 मार्च 2020 को मरकज़ में हिस्सा लिया था​​​​​​​।

15) उन लोगों का असली रजिस्टर/ डाटा/और रिकॉर्ड जो मरकज़ में शामिल हुए थे और जो मैनेजमेंट के द्वारा मेंटेन किया गया मुहैया करवाये​​​​​​​।

16) कोई भी श्रद्धालु मरकज़ में बीमार पड़ा था अगर हां तो उसकी पूरी डिटेल मुहैया करवाये​​​​​​​।

17) भीड़भाड़ को हटाने या कम करने के लिए 12 मार्च के बाद क्या कदम उठाए गए।

18)24 मार्च को धारा 144 लगने के बाद भीड़ को हटाने या खत्म करने के लिए क्या कदम उठाए गए​​​​​​​।

19) मरकज़ के स्टाफ, वॉलंटियर्स, पार्किंग अटेंडेंट की पूरी डिटेल मुहैया करवाये जिनकी ड्यूटी 12 मार्च 2020 से अबतक लगाई गई थी।

20) डाटा के अनुरूप 12 मार्च 2020 उन सभी श्रद्धालुओं की चाहे वो देशी हो या विदेशी लिस्ट मुहैया करवाये​​​​​​​।

21) डाटा के अनुरूप 12 मार्च 2020 उन सभी श्रद्धालुओं की लिस्ट चाहे वो देशी हो या विदेशी जिन्हें 12 मार्च 2020 के बाद अस्पताल में इलाजे के लिए ले जाया गया लिस्ट मुहैया करवाये।

22) डाटा के अनुरूप 12 मार्च 2020 उन सभी श्रद्धालुओं की चाहे वो देशी हो या विदेशी लिस्ट मुहैया करवाये जिन्हें 12 मार्च 2020 के बाद जिन्हें दूसरी जगह किसी मस्ज़िद या गेस्ट हाउस में इलाज या क्वॉरंटीन के लिए  भेजा गया उनकी पूरी डिटेल
मुहैया करवाएं​​​​​​​।

23) 12 मार्च 2020 उन सभी श्रद्धालुओं की चाहे वो देशी हो या विदेशी उनकी पूरी डिटेल मुहैया करवाये जिनकी मरकज़ में शामिल होने के दौरान मौत हुई।

24) मरकज़ के दौरान कितने कर्फ्यू पास जारी किया गया था।  किस-किस के नाम पर उसकी पूरी डिटेल दें।

25) उन लोगों की तारीख के अनुरूप डिटेल दें जिन्होंने मरकज़ के दौरान वहां विज़िट की थी। जैसे SDM, DC,WHO, तहसीलदार, स्वास्थ्य विभाग, डॉक्टर्स, स्वास्थ्य सेवाएं जो मुहैया करवाती है वो कोई एजेंसी, डिजास्टर मैनेजमेंट आदि।

26) दूसरे कोई भी दस्तावेज जो जांच में महत्वपूर्ण हों।

इन 26 सवालों का नोटिस जारी कर क्राइम ब्रांच ने मौलाना साद से जल्द से जल्द जवाब देने के लिए कहा है। अब ये देखने वाली बात होगी कि मौलाना साद क्राइम ब्रांच के इन 26 सवालों का जवाब कब तक दे पाते है।

वहीं मौलाना साद ने एक ऑडियो जारी कर लोगों से लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की अपील की है। इस ऑडियो में मौलाना साद ने कहा है कि वो खुद दिल्ली में है और उसने डॉक्टर्स की सलाह के बाद खुद को क्वॉरंटीन कर लिया है। 

Advertisement

Published April 3rd, 2020 at 17:53 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo