Advertisement

Updated December 5th, 2018 at 17:51 IST

VIDEO: 'कुंभकरण योजना' पर जमकर ट्रोल हुए राहुल गांधी, पीएम मोदी ने भी ली चुटकी...

बता दें, राहुल गांधी यहां पर अपनी कुंभाराम परियोजना का जिक्र कर रहे थे. राहुल ने कहा 'मैं यहां के कुछ स्थानीय मुद्दों पर बात करना चाहता हूं.'

Reported by: Neeraj Chouhan
| Image:self
Advertisement

कुंभकरण लिफ्ट योजना बताकर जमकर ट्रोल हुए राहुल गांधी 

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी एक बार फिर अपने भाषण के चलते सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं. दरअसल उन्होंने झूंझुंन में एक रैली को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उनकी जुबान फिसल गई और उन्होंने  'कुंभाराम लिफ्ट परियोजना' को गलती से 'कुंभकरण लिफ्ट परियोजना' कह दिया. हालांकि उन्हें थोड़ी देर में ही अपनी गलती का अहसास होने पर सही तरीके से योजना का नाम लिया. 

लेकिन जब तक काफी देरी हो गई थी और सोशल मीडिया पर उनका और उनकी पार्टी का मजाक उड़ने लगा. 

बता दें, राहुल गांधी यहां पर अपनी कुंभाराम परियोजना का जिक्र कर रहे थे. राहुल ने कहा 'मैं यहां के कुछ स्थानीय मुद्दों पर बात करना चाहता हूं' अशोक गहलोत जी ने यहां के लिए कुंभकरण लिफ्ट योजना शुरू की थी'.' हालांकि मंच पर बैठे दूसरे कांग्रेस नेताओं ने राहुल गांधी को ठोका तो उन्होंने तुरंत गलती सुधारते हुए कहा, 'कुंभाराम लिफ्ट योजना. उन्होंने पहले फेज में इस योजना के लिए 955 करोड़ रुपये दिए. 3,200 करोड़ रुपये झुंझुनूं और आसपास के जिलों के लिए दिया था. बीजेपी ने पांच साल में कुछ नहीं किया.' 

पीएम मोदी ने भी राहुल गांधी की इस गलती पर चुटकी लेते हुए कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष को अपने नेताओं का नाम तक नहीं पता, अब जिस पार्टी के अध्यक्ष को अपनी पार्टी के जाट नेता कुंभाराम जी और कुंभकरण के बीच अंतर ही नहीं पता है वो सत्ता में आकर क्या करेंगे. ऐसे लोगों को राजस्थान की सत्ता दी जा सकती है क्या?

जिसके बाद से सोशल मीडिया पर भारतीय जनता पार्टी सहित अन्य विपक्षी पार्टी उनको ट्रोल करना शुरू कर दिया. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखाकुंभकर्ण लिफ्ट योजना? कुंभकर्ण तो फिर भी 6 महीने सोता था, कांग्रेस 60 साल तक सोई रही और देश को विकास से इतने वर्षों तक वंचित रखा..

सोशल मीडिया पर अन्य यूजरों ने भी जमकर चुटकी ली..

Advertisement

Published December 5th, 2018 at 17:47 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo