Advertisement

Updated December 2nd, 2018 at 14:54 IST

पाकिस्तानी टीवी चैनल पर सिद्धू ने पढ़े पाक के तारिफ में कसीदे : कहा- शांति की पहल हमेशा पाक ने की

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को अपना कैप्टन बताने पर नवजोत सिंह सिद्धू से उन्हीं के पार्टी के मंत्री नराजा दिखाई दे रहे हैं.  

Reported by: Amit Bajpayee
| Image:self
Advertisement

पाकिस्तान से लौटे पंजाब के सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू एक नया विवादित वीडियो सामने आया है .जिसमें वह पाकिस्तान के तारिफ में कसीदे पढ़ते नजर आ रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी के नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने ट्वीट कर इसपर सवाल किए है.  

तजिंदर ने ट्वीट कर लिखा ,  सिद्धू जी आपको शर्म नही आई पाकिस्तानी टीवी चैनल पर ये कहते हुए की शांति की पहल हमेशा पाकिस्तान ने की है . कैप्टन अमरिंदर  साहब क्या आप सिद्धू से सहमत है अगर नही तो क्या उसे कैबनेट से बाहर करेंगे ?

वहीं शनिवार देर शाम लगातार विवादों में घिरे नवजोत सिंह सिद्धू ने सवालों से बोखला कर रिपब्लिक टीवी के सीनियर रिपोर्टर वरुण भंसाली को धक्का दे दिया. 


वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को अपना कैप्टन बताने पर नवजोत सिंह सिद्धू से उन्हीं के पार्टी के मंत्री नराजा दिखाई दे रहे हैं.  जहां एक तरफ सिद्धू के इस बयान का पंजाब के कई मंत्री विरोध कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी की नेता और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी नवजोत सिंह सिद्धू पर हमला बोला है. स्मृति ईरानी ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि पंजाब के मंत्री अपने ही मुख्यमंत्री की बेइज्जती कर रहे हैं. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को इसका जवाब देना चाहिए.

स्मृति ईरानी का सिद्धू पर हमला -

स्मृति ईरानी ने कहा, 'ये कांग्रेस का मंत्री अपने ही प्रदेश के मुख्यमंत्री का सार्वजनिक अपमान क्यों करता है.. ये जवाब राहुल गांधी को देना होगा. कांग्रेस का एक नेता हिंदुस्तान से ज्यादा पाकिस्तान से प्रेम क्यों करता है. ये जवाब राहुल गांधी को देना होगा. '

उन्होंने आगे कहा, 'कांग्रेस के अध्यक्ष को ये भी सोचना होगा कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने कहा, कांग्रेस के इस नेता की हरकत की वजह से हिंदुस्तान पर कोई गुगली फेंक पाई पाकिस्तान .. लेकिन राहुल गांधी इस मसले पर चुप इसलिए हैं.. क्योंकि राहुल गांधी स्वयं ऐसे नेता हैं जिन्होंने 'भारत तेरे टुकड़े' जैसे नारों का समर्थन किया था.. '

कांग्रेसी मंत्री ने सिद्धू से मांगा इस्तीफा -


बता दें, इससे पहले नवजोत सिंह सिद्धू के 'राहुल मेरे कैप्टन हैं' वाले बयान पर पंजाब सरकार के मंत्री टीआर बाजवा ने कहा था कि 'अगर सिद्धू कैप्टन साहब (अमरिंदर सिंह) को अपना कैप्टन नहीं मानते तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए.. राहुल गांधी हमारे भारत के कैप्टन हैं.. लेकिन पंजाब के कैप्टन अमरिंदर सिंह हैं. सिद्धू साहब एक एक्स्ट्रा ऑडिनरी इंसान हैं.. उनका अभी काफी लंबा भविष्य है..  उन्हें शब्दों का सही तरीके से चयन करना चाहिए.' 

Advertisement

Published December 2nd, 2018 at 14:49 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo